29 Mar 2024, 16:00:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND/AUS : ऑस्ट्रेलिया 300 पर ढेर, डेब्यू में कुलदीप के चार विकेट

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 25 2017 10:29AM | Updated Date: Mar 26 2017 9:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

धर्मशाला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए जब 'चाइनामैन बॉलर' कुलदीप यादव का चयन टीम इंडिया में हुआ था, तो हर काई मान रहा था कि विराट कोहली उन्हें 'सरप्राइज वेपन' की तरह इस्तेमाल करेंगे, लेकिन पहले तीन मैचों में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। अब जब विराट कोहली खुद चोटिल हो गए तो कुलदीप को चौथे टेस्ट में टीम में उन्हीं की जगह शामिल किया गया। कुलदीप ने भी सीरीज के लिहाज से अहम धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन मौके को भुनाते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और 4 अहम विकेट झटके। ऑस्ट्रेलियाई पारी पहले दिन कप्तान स्टीव स्मिथ के शतक की मदद से 300 रन पर सिमट गई। जवाब में टीम इंडिया दिन का खेल खत्म होने तक एक ओवर में कोई भी रन नहीं बना पाई। मुरली विजय और लोकेश राहुल नाबाद लौटे। इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट, तो उमेश यादव ने दो विकेट, वहीं आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ।

कप्तान स्मिथ ने 20वां टेस्ट शतक जड़ा

दूसरे छोर पर मजबूती से खेलते स्मिथ ने 20वां टेस्ट शतक पूरा किया। इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है। इससे पहले एलिस्टेयर कुक ने विदेशी कप्तान के रूप में भारत में टेस्ट सीरीज (2012-13) खेलते हुए तीन शतक लगाए थे।  वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ 134 रन जोड़े।उन्होंने अपने टेस्ट करियर की 24वीं फिफ्टी लगाई।

ऑस्ट्रेलिया ने की तेज शुरुआत

शनिवार सुबह मजेदार यह रहा कि धर्मशाला टेस्ट की पहली गेंद पर वॉर्नर का कैच करुण नायर ने छोड़ा। वह पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने डाला था। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 52 रन पूरे किए, जो भारत के होम सीजन में किसी भी टीम को सर्वाधिक रन है। रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इतने ही ओवर में 50 रन बनाए थे।

भारत के 33वें कप्तान बने रहाणे

कप्तान विराट कोहली के चोट के कारण चौथे टेस्ट से बाहर हो जाने से बल्लेबाज अंजिक्‍या रहाणे भारत के 33वें टेस्ट कप्तान बन गये हैं। नियमित कप्तान के कंधे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में अंतिम टेस्ट से बाहर हो जाने के कारण रहाणे को इस मैच में कप्तानी संभालने का मौका मिला। रहाणे ने रांची में ड्रा हुये तीसरे टेस्ट में कुछ समय के लिये विराट की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी संभाली थी।

ट्रॉफी के लिए जीत जरूरी

यदि भारत इस टेस्ट में जीत दर्ज करता है तो बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी उसके कब्जे में आ जाएगी। यदि आॅस्ट्रेलिया इस मैच को जीतता है या ड्रॉ करा लेता है तो ट्रॉफी उसके कब्जे में बरकरार रहेगी।

भारत की परीक्षा लेंगे

पिच में तेजी होगी और उछाल भी रहेगा और यहां की कंडीशंस भी हमें खूब भाती है। ऐसे में भारतीय टीम की कड़ी परीक्षा ली जाएगी। चौथे टेस्ट का एडवांटेज हमारे पास होगा और हम मैच जीतकर सीरिज पर कब्जा जमाएंगे। अगर चोट लगने के कारण कोहली मैच नहीं खेलते हैं तो भारत को इसका नुकसान होगा। मगर विराट की अनुपस्थिति में रहाणे अच्छी कप्तानी ्रकर सकते हैं। 

श्रेयस अय्यर को मौका नहीं,  कुलदीप यादव का डेब्यू 

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली के कवर के लिए बुलाए गए श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है। कुलदीप यादव को टीम में जगह मिली है। यूपी के 22 वर्षीय इस चाइनमैन गेंदबाज का यह पदार्पण टेस्ट होगा। ईशांत शर्मा भी टीम में नहीं हैं, भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में जगह दी गई है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई तब्दीली नहीं की गई है।

यहां भारत का रिकॉर्ड

इस मैदान पर अब तक तीन वनडे और 8 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं। टीम इंडिया ने यहां दो वनडे जीते हैं। वैसे, भारत ने यहां सिर्फ एक टी-20 द. अफ्रीका के खिलाफ खेला है, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

भारतः प्लेइंग इलेवन 

लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), करुण नायर, आर अश्विन, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: प्लेइंग इलेवन 

डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, स्टीव ओकीफे, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »