29 Mar 2024, 16:08:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ओ ब्रायन के 'हरफनमौला' खेल से आयरलैंड ने जीता चौथा वनडे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 23 2017 1:22PM | Updated Date: Mar 23 2017 1:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ग्रेटर नोएडा। केविन ओ ब्रायन (26 रन पर 4 विकेट और नाबाद 72 रन) के बेहतरीन हरफनमौला खेल से आयरलैंड ने अफगानिस्तान को चौथे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को 3 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरिज में 2-2 की बराबरी कर ली। अफगानिस्तान ने 49.5 ओवर में 220 रन बनाए, जबकि आयरलैंड ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 224 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। मैन आॅफ द मैच ब्रायन ने 60 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की मैच विजयी पारी खेली। 
 
ब्रायन टीम के 3 विकेट पर 73 रन के स्कोर पर रिटायर हुए थे तब उनका स्कोर 9 रन था, लेकिन टीम का छठा विकेट 130 के स्कोर पर गिरने के बाद वह मैदान पर लौटे और उन्होंने मैच विजयी पारी खेली। ब्रायन ने गैरी विल्सन (41) के साथ सातवें विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। एड जोएस ने 24, पॉल स्टर्लिंग ने 28 और एंडी बॉलर्बिनी ने 22 रन का योगदान दिया।
 
मोहम्मद नबी ने 30 रन पर चार विकेट लिए, लेकिन आयरलैंड को जीत हासिल करने से नहीं रोक सके।   अफगानिस्तान के लिए कप्तान असगर स्तानिकजई ने 35, मोहम्मद नबी ने 41, शफीकुल्ला ने 42 और दौलत जादरान ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। दौलत जादरान ने नौवें विकेट के लिए नबी के साथ 57 रन की साझेदारी की। केविन ओ ब्रायन ने 26 रन पर 4 विकेट लिए, जबकि जैकब मुल्डर को 57 रन पर 3 विकेट मिले। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »