25 Apr 2024, 23:26:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

धोनी के शहर में कल कंगारू रचेंगे इतिहास, बनाएंगे ये नया रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 15 2017 11:04AM | Updated Date: Mar 15 2017 11:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

रांची। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच कल से रांची में खेला जाएगा। रांची के जेएससीए मैदान पर भारत के खिलाफ उतरते ही ऑस्ट्रेलिया इतिहास रच देगी। ऑस्‍ट्रेलिया कल अपना 800 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा।

आज से ठीक 140 साल पहले 15 मार्च 1877 को मेलबर्न में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने वाला ऑस्ट्रेलिया अपनी इस यात्रा को रांची में एक नए मुकाम पर पहुंचाएगा। भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच उसका 800वां टेस्ट होगा और स्टीवन स्मिथ की टीम इस ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाने का पूरा प्रयास करेगी। 

इंग्लैंड हासिल कर चुका है ये मुकाम 
ऑस्ट्रेलिया से पहले यह मुकाम इंग्लैंड हासिल कर चुका है। उसके नाम पर 983 टेस्ट मैच दर्ज हैं। इंग्लैंड ने अपना 800वां टेस्ट मैच सात नवंबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था और उसमें उसे 384 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था। 
 
अगले एक दशक यह रिकॉर्ड रहेगा कायम 
यह भी संयोग है कि रांची अपने पहले टेस्ट मैच का आयोजन करेगा और वह एक ऐतिहासिक टेस्ट होगा, क्योंकि फिलहाल अगले एक दशक से भी अधिक समय तक किसी अन्य देश के 800 टेस्ट मैच तक पहुंचने की संभावना नहीं है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद वेस्टइंडीज (520 टेस्ट) का नंबर आता है जो इस आंकड़े से काफी पीछे है। जहां तक भारत का सवाल है तो वह 510 टेस्ट मैच खेलकर चौथे स्थान पर है।  उसके बाद न्यूजीलैंड (420), दक्षिण अफ्रीका (409), पाकिस्तान (407), श्रीलंका (257), जिम्बाब्वे (101), और बांग्लादेश (99) का नंबर आता है। 
 
धर्मशाला में होगा ऑस्ट्रेलिया का भारत में 50वां टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक जो 799 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से उसे 377 में जीत और 214 में हार मिली है। दो मैच टाई और बाकी 206 मैच ड्रॉ छूटे। वर्तमान सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों का भी अर्धशतक पूरा कर लेगा।  धर्मशाला में होने वाला चौथा मैच उसका भारत में 50वां टेस्ट मैच होगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »