25 Apr 2024, 12:12:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफगानिस्तान के इस ओपनर ने विराट को छोड़ा पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2017 2:53PM | Updated Date: Mar 13 2017 4:35PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को 72 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 मैचों में पीछे छोड़ा। इस मैच में अफगानिस्तान ने 28 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरिज 3-0 से जीती।  शहजाद के अब 58 मैचों में 1779 रन हो गए हैं और टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के 48 मैचों से 1709 रन हैं। 
 
अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 233 रन बनाए, जिसमें मैन आॅफ द मैच मो. नबी ने 89* रनों की पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों ने मैच में कुल 438 रन बनाए। राशिद खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। वे मैन आॅफ द सीरिज रहे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »