20 Apr 2024, 07:10:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रिकॉर्डों से भरे टी-20 मैच में अफगान ने आयरलैंड को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 13 2017 11:37AM | Updated Date: Mar 13 2017 11:37AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसके स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गुमनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने स्पिनर राशिद खान के रिकॉर्ड प्रदर्शन की बदौलत अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का सिलसिला 11 मैचों तक पहुंचा लिया है। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले ही अफगानिस्तान के नाम था, जिसमें टीम ने एक और इजाफा कर लिया। 

राशिद का कमाल : ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर रविवार को खेले गए मैच में अफगानिस्तान ने राशिद खान की धारदार गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को 28 रन से हराकर सीरिज 3-0 से अपने नाम की। राशिद ने इस मैच में 3 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने दूसरे मैच में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जो अंतरराष्ट्रीय टी-20 में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। राशिद इस साल अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 7 मैचों में 110 रन देकर 15 विकेट लिए हैं। 

सनराइजर्स ने 4 करोड़ में खरीदा
आईपीएल के सीजन 10 की नीलामी में राशिद खान को सनराइजर्स हैदराबाद ने चार करोड़ रुपए की ऊंची कीमत पर खरीदा है। 18 साल के राशिद ने छोटे से कॅरियर में ही अपने क्रिकेट कौशल से हर किसी को प्रभावित किया है। वे दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज और बल्लेबाज हैं। 20 सितंबर 1998 को जन्मे राशिद अफगानिस्तान की अंडर-19 के अलावा सीनियर टीम का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। अफगानिस्तान की टीम का सदस्य होने के कारण राशिद का प्रदर्शन ज्यादातर लोगों की नजर में नहीं आ पाता, लेकिन अपने खेल से उन्होंने बेहद कम समय में कई क्रिकेट जानकारों को प्रशंसक बनाया है। राशिद ने अब तक 21 वनडे और 24 टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। अफगानिस्तान के एक अन्य क्रिकेटर मो. नबी को भी सनराइजर्स की टीम ने ही 30 लाख रुपए में खरीदा है।

शहजाद ने विराट को पीछे छोड़ा
अफगानिस्तान के ओपनर मोहम्मद शहजाद ने आयरलैंड के खिलाफ रविवार को 72 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को टी-20 मैचों में पीछे छोड़ा। इस मैच में अफगानिस्तान ने 28 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरिज 3-0 से जीती।  शहजाद के अब 58 मैचों में 1779 रन हो गए हैं और टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह अब चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। विराट के 48 मैचों से 1709 रन हैं। अफगानिस्तान ने 8 विकेट पर 233 रन बनाए, जिसमें मैन ऑफ द मैच मो. नबी ने 89* रनों की पारी खेली। उन्होंने 30 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके और 9 छक्के लगाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 19.2 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों ने मैच में कुल 438 रन बनाए। राशिद खान ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। वे मैन ऑफ द सीरिज रहे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »