25 Apr 2024, 21:16:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कपिल देव ने दी विराट और स्मिथ को सलाह, कहा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 12 2017 10:12AM | Updated Date: Mar 12 2017 10:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने आॅस्ट्रेलिया और भारत के कप्तानों स्टीवन स्मिथ तथा विराट कोहली को सलाह दी है कि वे मैदान में आक्रामकता तो दिखाएं लेकिन अपनी सीमा में रहें। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच चल रही चार टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे कपिल ने बैंगलुरु टेस्ट में डीआरएस को लेकर उठे विवाद पर शनिवार को कहा, अब सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ का समय नहीं रहा। मैदान पर आपको आक्रामकता देखने को मिलेगी। दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हैं लेकिन दोनों कप्तानों का अपनी सीमा पार नहीं करनी चाहिए। हमें यह ध्यान रखना होगा कि क्रिकेट खराब न हो।
 
विश्व क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए
कपिल ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रींस गोल्फ कोर्स में एडमिरल कप कारपोरेट गोल्फ टूर्नामेंट के 15वें संस्करण में हिस्सा ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक हो चुकी सीरिज और डीआरएस प्रकरण में स्मिथ को लेकर उठे विवाद पर कहा, निश्चित रूप से यह विवाद क्रिकेट के लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। हमें विश्व क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। यह अच्छा रहा कि दोनों देशों के बोर्ड ने सराहनीय कदम उठाते हुए इस विवाद को वहीं समाप्त कर दिया और अपने कप्तानों को सीरिज के शेष दो टेस्टों पर ध्यान लगाने के लिए कहा।  
 
बैंगलुरु टेस्ट के दौरान आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने पगबाधा होने के बाद अपने ड्रेसिंग रूम की तरफ देखकर डीआरएस लेने के बारे में इशारा किया था जिस पर अंपायर नाइजेल लोंग ने हस्तक्षेप कर उन्हें वापस भेज दिया था। विराट ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ पर पहले भी इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया था।
 
इसके बाद दोनों देशों के बोर्ड ने अपने- अपने समर्थन में बयान जारी किए थे जबकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा था कि स्मिथ और विराट के खिलाफ आरोप लगाने का कोई मामला नहीं बनता है। बीसीसीआई ने फिर आईसीसी में स्मिथ को लेकर शिकायत की लेकिन भारतीय बोर्ड ने अपनी शिकायत को वापस ले लिया और दोनों बोर्ड ने एक साझा बयान जारी कर इस विवाद को ही समाप्त कर दिया। 
 
आक्रामकता दिखाएं पर संयम भी रखें
कपिल ने कहा, ऐसा नहीं है कि आक्रामकता अभी देखने को मिल रही है। सौरभ गांगुली काफी आक्रामक कप्तान थे लेकिन महेंद्र सिंह धोनी उतने ही शांत थे। विराट में आक्रामकता है और होनी भी चाहिए क्योंकि यदि वह शांत हो जाएंगे तो विपक्षी उन पर हावी हो जाएंगे। मेरा मानना है कि विराट को आक्रामकता दिखाते हुए संयम भी रखना चाहिए।  
 
पूर्व कप्तान ने साथ ही कहा कि स्मिथ भी विराट जैसे ही आक्रामक हैं। दोनों अभी पूरी तरह परिपक्व नहीं हैं तभी बैंगलुरु में ऐसा विवाद देखने को मिला लेकिन समय के साथ दोनों परिपक्व हो जाएंगे। सीमा का उल्लंघन न हो कपिल ने कहा, दोनों ही कप्तानों को यह ध्यान रखना होगा कि सीमा का उल्लंघन न हो। अपने समय के दिग्गज आॅलराउंडर कपिल ने कहा कि भारतीय सीरीज में पहली बार डीआरएस का इस्तेमाल हो रहा है जिसमें भारतीय पक्ष की तरफ से डीआरएस को लेने में गलतियां हो रही हैं लेकिन धीरे- धीरे इसमें सुधार आएगा और टीम इंडिया सटीकता के साथ इसका इस्तेमाल करेगी।
 
रांची टेस्ट दिलचस्प होगा
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, सीरिज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। रांची में तीसरे टेस्ट में मुकाबला दिलचस्प होगा। दोनों टीमों को अब बैंगलुरु विवाद को पीछे छोड़कर रांची टेस्ट पर ध्यान लगाना होगा।  एडमिरल कप में कपिल के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला, जस्टिस सी. के. प्रसाद ,जस्टिस विक्रमजीत सेन, नौकरशाहों और उद्योग जगत की जानी मानी हस्तियों ने हिस्सा लिया। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »