19 Apr 2024, 06:44:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

DRS चीटिंग विवाद में आमने-सामने आए BCCI और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 8 2017 7:37PM | Updated Date: Mar 8 2017 10:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बेंगलुरु टेस्ट खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान विराट ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ पर अंपायर डिसीजन रिव्यू सिस्टम के इस्तेमाल के वक्त ड्रेसिंग रुम की तरफ देखने का आरोप लगाया। मामला तूल पकड़ता जा रहा है और दोनों देशों की क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ी है। पहले क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया ने अपने कप्तान का बचाव किया अब बीसीसीआई भी खुलकर अपने कप्तान के समर्थन में हैं।

बीसीसीआई ने प्रेस रीलिज जारी कर कहा कि मैच के वीडियो रिप्ले कई बार देखने के बाद पूरे मामले पर चर्चा हुई और बोर्ड विराट कोहली के साथ खड़ी है। विराट कोहली एक परिपव्वक क्रिकेटर हैं और मैदान में उनका व्यवहार काबिले तारीफ रहा ह। विराट को इलिट अंपायरों के पैनल में मौजूद अंपायर नायजेल लॉग (ठ्रॅी’ छ’ङ्मल्लॅ) का समर्थन मिला और उन्होंने स्मिथ को पवैलियन जाने को कहा।
 
बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल पर 'भूलवश' ड्रेसिंग से सलाह मांगने के आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे। इस विवाद पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्मिथ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को गलत करार दिया है।
 
बीसीसीआई ने कहा, भारतीय क्रिकेट बोर्ड चर्चा करने और पूरे प्रकरण का वीडियो रीप्ले देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान विराट कोहली के साथ है। बोर्ड ने कहा, विराट कोहली परिपक्व और अनुभवी क्रिकेटर है और मैदान पर उनका बर्ताव बेजोड़ रहा है। कोहली के कदम का आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नाइजेल लोंग ने भी समर्थन किया था जिन्होंने स्टीव स्मिथ को अनुचित सहायता लेने से रोका। बोर्ड चाहता है कि आईसीसी इस मामले में कदम उठाए और उन्हें उम्मीद है कि बाकी दो टेस्ट सही भावना के साथ खेले जाएंगे।

सीए ने स्मिथ को  बताया बेहतर इंसान
सदरलैंड ने कहा, ये सभी आरोप स्मिथ की छवि, आॅस्ट्रेलियाई टीम और ड्रेसिंग रूम पर सवाल खड़े कर रहे हैं। टीम के कप्तान एक बेहतरीन क्रिकेटर और इंसान हैं और वह कई उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों के प्रेरणस्रोत हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। आॅस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लीमैन ने कहा है कि उनकी टीम सही तरीके और सकारात्मक भावना के साथ मैच खेल रही है।

आरोपों से हैरानी हुई- कोच लेहमन
इन आरोपों का खंडन करते हुए लीमैन ने कहा है कि कोहली के आरोपों से उन्हें बड़ी हैरानी हुई ह। सीए की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा,'ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। कोहली अपने विचार रख सकते हैं और हम अपन। हालांकि अंत में यही बात सही है कि हमने खेल को सही तरीके से खेला है।

क्या हुआ था पूरा मामला
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को बंगलुरु टेस्ट की समाप्ति के बाद आरोप लगाया कि आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार डीआरएस के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ की मदद ली, जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे।
 
स्मिथ इशारा कर रहे थे
यह काफी खुल्लम खुल्ला है जिसमें पीटर हैंड्सकॉम्ब ने स्मिथ को सुझाव दिया और फिर स्मिथ ने ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर कम्प्यूटर वाले लड़के से पूछा। मुझे नहीं लगता कि यह खेल भावना के अंतर्गत था। हमें देखना होगा कि आईसीसी और मैच रैफरी क्या करते हैं। आपको खुद ही 15 सेकंड के अंदर डीआरएस पर फैसला लेना होता है। मैंने पहले की घटनाएं नहीं देखीं लेकिन मैंने तब स्पष्ट रूप से देखा जब स्मिथ ने ऐसा किया, वह स्पष्ट रूप से ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा कर रहे थे।
-सुनील गावसकर

आईसीसी हस्तक्षेप कर मामला समाप्त करे
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को डीआरएस विवाद में हस्तक्षेप कर इसे जल्द से जल्द समाप्त कर देना चाहिए। दोनों देशों के बीच एक शानदार क्रिकेट सीरिज और एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बैंगलुरु में दूसरे टेस्ट में डीआरएस का विवाद उठा जिसके घेरे में आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ आ गए। मैच के बाद स्मिथ ने जो कहा मैं उस पर यकीन करता हूं और हमें आॅस्ट्रेलियाई कप्तान की बात पर यकीन करना चाहिए। स्मिथ से जरूर गलती हो गई और इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया।
-स्टीव वॉ 
 
फटकार तो लगेगी
स्मिथ ने जो कुछ किया, उसके लिए उनको धोखेबाज कहना थोड़ा ज्यादा ही कड़ा होगा। मुझे संदेह है कि यह नियमों के खिलाफ होगा। निश्चत रूप से उन्हें (स्मिथ) फटकार लगेगी और सब ठीक हो जाएगा।  
-एडम गिलक्रिस्ट
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »