20 Apr 2024, 00:29:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टीम इंडिया के फील्डरों के हाथों को चाहिए 'फैवीकोल'

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 2 2017 6:28PM | Updated Date: Mar 2 2017 6:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। पिछले 10 टेस्टों में 23 कैच टपकाने और पुणे में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच कैच टपकाने के बाद यदि भारतीय टीम को अब बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करनी है तो उसके फील्डरों को अपने हाथ मजबूत करने होंगे।
 
पुणे टेस्ट में मिली 333 रन की हार के बाद यह तथ्य सामने आया है कि भारतीय फिल्‍डरों ने पिछले 10 टेस्टों में कम से कम 23 कैच टपकाए हैं। यदि भारत पुणे में जीत गया होता तो यह तथ्य सामने नहीं आता लेकिन हार के बाद ही तमाम कमजोरियां निकलकर सामने आती हैं। 
 
भारत ने पुणे टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रन की बढ़त दी थी। दूसरी पारी में उसके पास वापसी का मौका था लेकिन एक के बाद एक टपकाए गए कैचों ने हाथ से सारा मामला निकाल दिया। आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कई जीवनदान का फायदा उठाकर शानदार शतक ठोका और आॅस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
              
पिछले टेस्टों को देखा जाए तो कैच, स्लिप, गली और विकेट के पीछे छूटे। पुणे में नजदीकी फील्डरों ने स्पिनरों पर कैच टपकाए जिसका भारत का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। बेंगलुरू टेस्ट से पहले भारतीय टीम के अभ्यास सत्रों में एक बात साफ रूप से सामने आई है कि खिलाड़ी कैचों के लिए जमकर अभ्यास कर रहे हैं। 
 
भारतीय खिलाडि़यों ने नजदीकी कैच पकड़ने के अभ्यास में काफी समय गुजारा है। चेतेश्वर पुजारा ने छोटे बल्ले से खिलाडि़यों को स्लिप में कैच लपकने का अभ्यास कराया और वह खुद भी फींल्डिंग पोजिशन में पहुंचकर कैच का अभ्यास करने लगे। इस बार कैच कराने का अभ्यास क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर ने कराया। अंजिक्य रहाणे भी इस अभ्यास में जुटे और पुणे में कैच टपकाने वाले मुरली विजय भी पूरी गंभीरता के साथ अभ्यास में लगे दिखाई दिए। 
 
विजय से जब नजदीकी कैच अभ्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा - हमने इस पर काफी बात की थी। हम उन क्षेत्रों में कड़ी मेहनत कर रहे हैं जहां हम पिछले टेस्ट मैच में बेहतर कर सकते थे। हमें दूसरे टेस्ट का इंतजार है और उम्मीद है कि इस बार कैच नहीं टपकेंगे।
 
सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के संन्यास के बाद कैंचिंग टीम इंडिया के लिण्‍ चिंता का विषय रहा है। वर्ष 2014 में भारत ने इंग्लैंड में 1-0 की बढ़त बनाने के बाद कैच टपकाने से अपने पतन का सिलसिला शुरू किया था और भारत वह सीरीज हार गया था।
 
 फींल्डिंग और फिटनेस हाल के समय में भारतीय टीम में एक महत्वपूर्ण मुद्दा रहा है और खुद कप्तान विराट कोहली इस बात को ज्यादा महत्व देते हैं। भारत के मुकाबले पुणे में आॅस्ट्रेलिया के फील्डरों ने ज्यादा बेहतर कैच लपके थे जिसका फायदा उसे भारत में अपनी सबसे यादगार जीत के रूप में मिला। बेंगलुरू में सीरीज बराबर करने के लिये भारतीय फील्डरों को अपने हाथ दुरूस्त करने होंगे वरना फिर हाथ मलने के सिवा कोई चारा नहीं रह जाएगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »