20 Apr 2024, 10:45:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ओ कीफे के 'छक्के' से ढेर भारत के शेर, AUS के पास 298 रन की लीड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 24 2017 10:31AM | Updated Date: Feb 24 2017 5:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। लेफ्ट आर्म स्पिनर स्टीव ओ कीफे ने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 35 रन पर छह विकेट लेकर दिग्गज भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया और आॅस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

ओ कीफे के कहर और कुछ गैर जिम्मेदाराना शॉट के चलते भारतीय टीम पहली पारी में तीन विकेट पर 94 रन की स्थिति से 40.1 ओवर में मात्र 105 रन पर ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाजी का यह पतन हैरान करने वाला है। ओ कीफे ने 13.1 ओवर की घातक गेंदबाजी में 35 रन पर छह विकेट झटककर आॅस्ट्रेलिया को पहली पारी में 155 रन की मजबूत बढ़त दिला दी।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की टर्न और उछाल लेती पिच पर कीफे ने ऐसा कहर बरपाया कि लंच के बाद भारतीय टीम को सिमटने में ज्यादा समय नहीं लगा। आॅस्ट्रेलिया ने भारत को समेटने के बाद दूसरी पारी में स्टम्प्स तक चार विकेट खोकर  143 रन बना लिए हैं और उसके पास कुल 298 रन की बढ़त हो गई है। स्टम्प्स के समय कप्तान स्टीवन स्मिथ 117 गेंदों में सात चौकों की मदद से 59 रन और मिशेल मार्श 48 गेंदों में दो चौकों तथा एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। 

आॅस्ट्रेलिया की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरी पारी में मेहमान टीम के गिरे चार विकेटों में तीन विकेट 68 रन देकर निकाले हैं जबकि एक विकेट दूसरे आफ स्पिनर जयंत यादव के हिस्से में गया है। अश्विन ने पहले ओवर की आखिरी गेंद पर डेविड वार्नर(10) को पगबाधा किया और फिर सातवें ओवर में शॉन मार्श(शून्य) को भी पगबाधा कर दिया।

अश्विन ने चायकाल के बाद पीटर हैंड्सकोंब (19) को मुरली विजय के हाथों कैच कराया जबकि जयंत यादव ने मैट रेनशॉ(31) को इशांत शर्मा के हाथों कैच कराया। कप्तान स्मिथ ने एक छोर संभालकर खेलते हुये अपना 21वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और आॅस्ट्रेलिया की बढ़त को मजबूत करने में लगे रहे।  

स्मिथ ने हैंड्सकोंब के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 रन और रेनशॉ के साथ चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़ डाले। उन्होंने मिशेल मार्श के साथ पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 30 रन जोड़कर आॅस्ट्रेलिया को पहले ही टेस्ट में ड्राइवर सीट पर पहुंचा दिया।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »