20 Apr 2024, 11:22:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैदान के बाहर भी विराट का जलवा, 617 करोड़ रु. हुई ब्रांड वैल्यू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2017 12:43PM | Updated Date: Feb 19 2017 12:43PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की ब्रांड वेल्यू सौ करोड़ के लगभग पहुंच गई है। इस मामले में वह बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली की ब्रांड वैल्यू की कीमत अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘डफ एंड फेल्प्स’ ने आंकी है। इस संस्था के अनुसार विराट की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर (लगभग 617 करोड़ रुपए) आंकी गई हैं। शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू 131 मिलियन डॉलर यानी 878 करोड़ रुपए आंकी गई है। वे इस मामले में नंबर वन हैं।
 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार रनों की बरसात करने वाले विराट मौजूदा समय में तीनों प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं। इससे उनके ब्रांड वैल्यू में 20 से 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। इस समय विराट 20 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन कर रहे हैं।
 
ग्लोबल ब्रांड और कॉर्पोरेट फाइनेंस सलाहकार फर्म डफ एंड फेल्प्स के निदेशक अविरल जैन के अनुसार ‘एक खिलाड़ी की ब्रांड वैल्यू बढ़ने पर उसके आकर्षण पर सीधा असर पड़ता है। कोहली के निरंतर और अपराजित रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए कंपनियां उन्हें साइन कर अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाना चाहती हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »