20 Apr 2024, 12:19:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IPL-2017: सिंधिया और जगदाले के हटते ही इंदौर को मिले तीन मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 15 2017 11:58PM | Updated Date: Feb 17 2017 10:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को आईपीएल के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला गत चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद और रनर्स-अप रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 5 अप्रैल को हैदराबाद में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल भी हैदराबाद में 21 मई को खेला जाएगा।

बीसीसीआई ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि 2017 आईपीएल 47 दिनों तक 10 स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति के मुताबिक किंग्स इलेवन पंजाब के अधिकांश मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे क्योंकि मोहाली अपनी घरेलू टीम के सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी कर सकेगा।
 
आश्चर्यजनक बात यह है कि धर्मशाला और रायपुर में इस बार एक भी आईपीएल का मुकाबला नहीं खेला जाएगा। अनुराग ठाकुर के बीसीसीआई से बाहर होने की वजह से शायद इन मैदानों को मेजबानी का मौका नहीं मिल सका है।
 
खिलाड़ियों की नीलामी 20 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित होगी, जिसमें 351 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी में 122 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल है और छह खिलाड़ी सहयोगी देशों के शुमार है। अफ़ग़ानिस्तान के पांच जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के एक खिलाड़ी को नीलामी सूची में शामिल किया गया है।
 
सिंधिया और अध्यक्ष संजय को हटाया
बीसीसीआई के क्रमश अध्यक्ष और सचिव पद से हटाते हुए लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने के हालिया आदेश के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ एमीपीसीए के प्रबंधकीय ढांचे में भी बड़ा फेरबदल हो गया है। इस आदेश की रोशनी में एमपीसीए के चेयरमैन ज्योतिरादित्य सिंधिया और अध्यक्ष संजय जगदाले समेत राज्य क्रिकेट संघ के चार आला पदाधिकारियों की कुर्सी चली गई है।

मप्र के तीन खिलाड़ियों की बोली लगेगी
20 फरवरी को होने वाली नीलामी में मप्र के तीन खिलाड़ियों की बोली लगेगी। मप्र क्रिकेट एसोसिएसन ने इसमें 15 खिलाड़ियों के नाम भेजे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने जिन 351 खिलाड़ियों की शार्टलिस्ट बनाई है, उसमें मप्र से केवल तेज गेंदबाज पुनीत दाते, चंद्रकांत साकुरे और ऑलराउंडर हरप्रीत सिंह भाटिया का नाम है। हालांकि लिस्ट में जलज सक्सेना का नाम भी है, लेकिन अब वे केरल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। 

ये मप्र के खिलाड़ी पहले खेल चुकें
पुनीत दाते और चंद्रकांत साकुरे की पहली बार बोली लगेगी, वहीं हरप्रीत सिंह भाटिया को 2010 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2011 में पुणे वॉरियर्स टीम ने खरीदा था। इस बार हरप्रीत का बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा गया है। पुनीत दाते और चंद्रकांत साकुरे का बेस प्राइस 10-10 लाख रुपए है।
 
इंदौर को मिले तीन मैच
6 साल बाद इंदौर में आईपीएल के तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब का होम ग्राउंड बनाया गया है। आठ अप्रैल को किंग्स इलेवन पंजाब इंदौर में राइजिंग सुपरजाइंट्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा। दस अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ दूसरा तो 20 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ तीसरा मैच खेलेगा।
 
ये 15 नाम भेजे थे : जिन 15 खिलाड़ियों के नाम भेजे थे, उसमें इन तीनों के अलावा आनंद सिंह बैस, अंकित कुशवाह, अश्विन दास, मोहनीश मिश्रा, मिहिर हिरवानी, सौरभ धालीवाल, पार्थ साहनी, गौरव यादव, आशुतोष शर्मा, अंशुल त्रिपाठी, अंकुश सिंह और मुकुल राघव शामिल हैं।
ये पहले से हैं आईपीएल में : प्रदेश के नमन ओझा (सनराइजर्स हैदराबाद), ईश्वर पांडे और अंकित शर्मा (राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स) को उनकी टीमों ने बरकरार रखा है। 
 
ईशांत की बेस प्राइज 2 करोड़ : तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा नीलामी में सर्वाधिक दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज वाले सात खिलाड़ियों में शामिल हैं। नीलामी में अफगानिस्तान के पांच खिलाड़ी भी शामिल होंगे। भारतीय तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को बाहर कर दिया।

पाकिस्‍तान का कोई नहीं
कुछ फ्रेंचाइजी ने 10वीं आईपीएल नीलामी में इस बार खिलाड़ियों को खरीदने में अधिक उत्सुकता नहीं जताने की बात कही है। माना जा रहा है कि टीम मालिकों का जोर इंग्लिश खिलाड़ियों पर रह सकता है। शुरुआती लिस्ट में 9 देशों के 160 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल थे। इनमें पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी नहीं थी।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »