20 Apr 2024, 13:09:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

वनडे में फिर टॉप पर द.अफ्रीका, आॅस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 12 2017 12:04PM | Updated Date: Feb 12 2017 12:04PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को पांच मैचों की एक दिवसीय क्रिकेट सीरिज में 5-0 से हराकर आइसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर एक की पोजीशन हासिल की है। इस सीरिज से पहले दक्षिण अफ्रीका के विश्व चैंपियन आॅस्ट्रेलिया से चार अंक कम थे और वह दूसरे नंबर की वनडे टीम थी। 
 
जहां एक तरफ टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका ने शीर्ष स्थान हासिल किया वहीं बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग में भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। श्रीलंका के खिलाफ मैन आॅफ द सीरिज रहे फाॅफ डुप्लेसिस शीर्ष 5 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं और इमरान ताहिर गेंदबाजों में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
 
आॅस्ट्रेलिया को जहां न्यूजीलैंड के हाथों 0-2 से हार का सामना करना पड़ा, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 5-0 से मात देकर आॅस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया। अब दक्षिण अफ्रीका के पास 119 अंक हैं। वनडे में भारतीय टीम चौथे नंबर पर है और उसके पास 112 अंक हैं। न्यूजीलैंड की टीम भारत से 1 अंक आगे है और उसके 113 अंक हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका नवंबर 2014 में वनडे में नंबर एक टीम बनी थी। 
 
पांचवीं बार शीर्ष पर
2002 में आइसीसी की वनडे रैंकिंग शुरू होने के बाद से द. अफ्रीका की टीम पांचवीं बार नंबर एक बनी है। इससे पहले द. अफ्रीका ने फरवरी 2007, मार्च 2008, जनवरी 2009 और अक्टूबर 2014 में पहला स्थान हासिल किया था। 
 
श्रीलंका छठे नंबर पर बरकरार
ताजा सीरिज में हार से श्रीलंका के तीन अंक कम हुए हैं। हालांकि, वह अब भी रैंकिंग में छठे नंबर की टीम है। पहले उसके और सातवें नंबर की टीम बांग्लादेश के बीच 10 अंकों का अंतर था, जो अब घटकर सात अंकों का रह गया है।
 
इमरान ताहिर गेंदबाजों में अव्वल
गेंदबाजी रैंकिंग में इमरान ताहिर दो स्थान के फायदे से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। टी-20 रैंकिंग में ताहिर पहले से ही नंबर 1 पर बने हुए हैं। आॅस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क दो स्थान के नुकसान से चौथे और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। सुनील नारेन तीसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा टॉप 10 में कोई बदलाव नहीं है। भारत के शीर्ष गेंदबाज अक्षर पटेल हैं और वो 11वें स्थान पर हैं। आॅलराउंडरों की रैंकिंग में शकीब अल हसन टॉप पर हैं। भारत से रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर मौजूद हैं। मोहम्मद नबी दूसरे और एंजेलो मैथ्यूज तीसरे स्थान पर हैं।
 
फॉफ डुप्लेसिस को फायदा
बल्लेबाजी रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर टॉप पर हैं और उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स का नंबर आता है। तीसरे स्थान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। फॉफ डुप्लेसिस सात स्थान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। क्विंटन डिकॉक को एक स्थान का नुकसान हुआ और वे अब पांचवें स्थान पर हैं। हाशिम अमला एक स्थान के फायदे से छठे स्थान पर हैं। टॉप 6 बल्लेबाजों में 4 बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका के ही हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »