24 Apr 2024, 16:58:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विश्वकप के लिए भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 11 2017 6:48PM | Updated Date: Feb 11 2017 6:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अलुर। चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार दूसरे दृष्टिबाधित ट्वंटी-20 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला रविवार को बेंगलुरू में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में यहां शनिवार को इंग्लैंड को 147 रन से पीटकर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने शुक्रवार को श्रीलंकाई टीम को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। दोनों टीमें पहले विश्वकप के फाइनल में भिड़ीं थीं तब भारत चैंपियन बना था।

दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने बदर मुनीर (103 रिटायर्ड) और इसरार हसन(नाबाद 143) के शानदार शतकों तथा उनके बीच 255 रन की ओपंनिग साझेदारी की बदौलत एक विकेट पर 309 रन का विशाल स्कोर बनाया। मुनीर ने 43 गेंदों में 18 चौके और हसन ने 69 गेंदों में 25 चौके तथा एक छक्का लगाया। अमीर इशफाक ने 26 और माटी उल्ला ने नाबाद 20 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम सात विकेट पर 162 रन बना सकी।

ओपनर मैथ्यू जेम्स ने सर्वाधिक 41 और ल्यूक जेसन ने नाबाद 34 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के स्कोर में 35 अतिरिक्त रनों का भी योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद जफर ने 17 रन पर दो विकेट, इसरार हसन ने नौ रन पर एक विकेट और इशफाक ने 13 रन पर एक विकेट लिया। भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर खिताबी मुकाबले में आमने सामने होंगी।

लीग मैच में भारत को एकमात्र हार पाकिस्तान के हाथों मिली थी जब दिल्ली में पाकिस्तानी टीम ने भारत को सात विकेट से हराया था। पाकिस्तान टूर्नामेंट में अब तक अपराजित चल रहा है। भारत के पास खिताबी मुकाबले में लीग की पराजय का बदला चुकाने के साथ साथ दूसरी बार विश्व खिताब अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »