19 Apr 2024, 10:16:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अगर मैं ही सब कुछ करूंगा, तो बाकी 10 खिलाड़ी क्‍या करेंगे?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 2 2017 6:18PM | Updated Date: Feb 2 2017 6:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। अपनी पहली ट्वंटी-20 कप्तानी में भारत को सीरीज जिताने वाले कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में ओपनिंग में उतरने को लेकर पूछे हुए सवाल पर भड़कते हुए कहा कि टीम में वह अकेले ही नहीं है और भी 10 खिलाड़ी है तथा उन्हें भी कुछ करने दीजिए।
 
विराट ने मैच के बाद कहा - जब मैंने आईपीएल में ओपनिंग में उतरते हुए चार शतक लगाए तब किसी ने कुछ नहीं बोला। लेकिन अब जब पिछली दो पारियों मेरे बल्ले से रन नहीं निकले तो आप सवाल उठा रहे हैं। टीम में मेरे अलावा और भी 10 खिलाड़ी है और आपको उनपर भी ध्यान देना चाहिए। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में क्रमश: दो, 21 और 29 के ही स्कोर बनाए। 
 
कप्तान ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को देते हुए कहा- अमित मिश्रा ने अच्छी शुरुआत की और इसके बाद युजवेन्द्र चहल ने दो ओवर में पांच विकेट लेकर जीत सुनिश्चित कर दी। मुझे अपने गेंदबाजों पर पूरा विश्वास था और उन्होंने विश्वास के साथ गेंदबाजी की। सूखे विकेट पर अगर टीम में दो लेग स्पिनर रहते हैं तो आपके लिए हमेशा मौका रहता है। मैं धोनी को ऊपर भेजना चाहता था लेकिन उन्होंने कहा कि वह नीचे आएंगे और इससे टीम को संतुलन मिलेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »