29 Mar 2024, 01:12:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैच में धीमे ओवर रेट के कारण इस कप्‍तान को मिली ये सजा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 2:33PM | Updated Date: Jan 27 2017 2:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के एकदिवसीय कप्तान अजहर अली को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी मैच में धीमे ओवर रेट के कारण एक मैच के लिए निलंबित करते हुए उनपर 40 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। 
 
आईसीसी ने धीमे ओवर रेट के लिए कप्तान अजहर के अलावा पाकिस्तानी खिलाडि़यों पर भी 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना ठोका है। गुरुवार को हुए इस मैच को मेजबान आॅस्ट्रेलिया ने 57 रन से जीतकर वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया था।
 
आईसीसी ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि आईसीसी के एलीट पैनल में शामिल रेफरी जैफ क्रोव ने अहजर को मैच में निर्धारित समय से दो ओवर धीरे चलने का दोषी पाते हुए उनपर जुर्माना लगाया है। आईसीसी के आचार संहिता नियम धारा 2.5.1 के तहत कप्तान अजहर को दंडित किया गया है। 
 
पाकिस्तानी कप्तान अजहर और उसके टीम के साथी खिलाडि़यों पर यह आरोप मैदानी अंपायर साइमन फ्राइ और सी शमशुद्दीन, तीसरे अंपायर क्रिस गाफनी और चौथे अंपायर सैम नोजास्की ने लगाया था। 31 वर्षीय अजहर अली पिछले 12 महीने के दौरान दूसरी बार धीमे ओवर रेट का दोषी पाए गए हैं। उन्हें इससे पहले गत वर्ष 31 जनवरी को आॅकलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में भी धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया था। अजहर पर लगाए गए एक मैच के प्रतिबंध का मतलब है कि अब वह इस वर्ष अप्रैल में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।   
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »