25 Apr 2024, 14:57:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चैपल-हैडली वनडे सीरीज से बाहर हुए स्टीवन स्मिथ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 27 2017 12:32PM | Updated Date: Jan 27 2017 12:32PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिलेड। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ टखने की चोट के कारण 30 जनवरी से पांच फरवरी तक न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की चैपल-हैडली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 27 वर्षीय स्मिथ को पाकिस्तान के खिलाफ गुरुवार को एडिलेड में हुए पांचवें और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय टखने में चोट लग गई थी। आॅस्ट्रेलिया ने इस मैच को 57 रन से जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था। 
 
10 दिन तक आराम करने की सलाह 
क्रिकेट आॅस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को कहा कि स्मिथ ने पुष्टि की है कि न्यूजीलैंड दौरे पर होने वाली चैपल-हैडली वनडे सीरीज के लिए वह टीम की अगुवाई नहीं कर पाएंगे। स्मिथ को सात से 10 दिन तक आराम करने की सलाह दी गई है। इसके बाद वह फिर से अभ्यास शुरु कर सकते हैं ताकि अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज तक फिट हो सके।
 
...ताकि भारत दौरे के लिए फिर हो सकूं
स्मिथ ने कहा - मेरे लिए यह एक सदमे जैसा है। क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे टखने में कुछ अजीब सा लगा। इसे लेकर मैं थोड़ा चिंतित हूं। इससे पहले मैं कभी भी ऐसी चोट से नहीं जूझा। उन्हें लगता है कि यह सिर्फ एक तरह का मोच है लेकिन मैं कोई खतरा नहीं लेना चाहता। इसलिए दोपहर बाद मैं इसका एमआरआई करूंगा। मुझे विश्वास है कि दुबई में अभ्यास करने के लिए फिट हो जाऊंगा ताकि भारत दौरे पर टेस्ट मैच में खेल सकूं।

चयनकर्ताओं के सामने चुनौती
कप्तान के चोटिल होने से आॅस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के सामने न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व करने को लेकर चुनौती खड़ी हो गई हैं क्योंकि टीम के उपकप्तान डेविड वार्नर को पहले ही न्यूजीलैंड दौरे से आराम दिया गया है। ताकि वह भारत दौरे के लिए पूरी तरह से फिट रह सके।    
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »