28 Mar 2024, 15:03:22 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

एमवे आॅपरच्युनिटी ने कपिल की ‘खुशी’ से किया गठजोड़

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2017 5:53PM | Updated Date: Jan 24 2017 5:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। एमवे इंडिया की कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्‍व निभाने वाली शाखा और पंजीकृत गैर लाभकारी संगठन एमवे आॅपरच्युनिटी फाउंडेशन (एओएफ) ने मूलभूत सुविधाओं से वंचित 300 बच्‍चों को शिक्षा उपलब्‍ध कराने के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव की संस्‍था खुशी के साथ साझेदारी की है।
 
खुशी के चेयरमैन कपिल ने इस अवसर पर कहा - मेरे मन में सदैव से ही मूलभूत सुविधाओं से वंचित बच्‍चों की सेवा की इच्‍छा रही है। खुद सुविधा विहीनता की पृष्ठभूमि से आने के कारण मैं अवसरों का महत्‍व अच्‍छी तरह समझता हूं और इसकी कद्र करता हूं। एमवे जैसे समर्पित संस्‍थान ऐसी संभावनाओं को लेकर अच्छा काम कर रहे हैं।
 
कपिल ने कहा - इससे विशाल संस्‍था में बच्‍चों की सेवा कर आधारभूत स्‍तर पर बदलाव लाने के प्रति इनकी गंभीरता का पता चलता है। मैं इस गठजोड़ से काफी खुश हूं और एमवे के साथ इस जुड़ाव के दायरे को बढ़ाते हुए आगे इसके लिए काम करने का इच्‍­छुक हूं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »