19 Apr 2024, 19:13:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

डीविलियर्स की श्रीलंका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 24 2017 4:51PM | Updated Date: Jan 24 2017 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ओपनर एबी डीविलियर्स की श्रीलंका के खिलाफ इस महीने के अंत में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी हुई है। वह टीम के कप्तान की भूमिका में रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका को श्रीलंका के खिलाफ 28 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है और विस्फोटक ओपनर इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। 
 
चोट के चलते डीविलियर्स गत वर्ष जून से एक भी वनडे नहीं खेल पाए हैं। टीम में 22 वर्षीय तेज गेंदबाज लंगी एनगिदी को भी शामिल किया गया है जिन्होंने अपने पहले दो अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में छह विकेट लिए थे। टीम में क्रिस मौरिस की भी वापसी हुई है। 
 
टीम में काइल एबोट तथा रीली रोसो को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इन दोनों खिलाडि़यों ने कोलपाक से अनुबंध किया है। स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी कंधे की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं जिसके चलते उनके नाम पर भी विचार नहीं किया गया। चोटिन मोर्न मोर्कल भी टीम में जगह बनाने में असफल रहे।
 
चैंपियंस ट्राॅफी को ध्यान में रखते हुए लेफ्टआर्म स्पिनर तबरेज शम्सी को लेफ्टआर्म स्पिनर आरोन फैंगिसो पर तरजीह दी गई। दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्राॅफी के पहले 10 वनडे खेलने हैं। टीम के चयनकर्ताओं के संयोजक लिंडा जोंदी ने डीविलियर्स की टीम में वापसी पर खुशी जताई और कहा कि इससे निश्चित रूप से टीम में मजबूती आएगी। टीम में लेग स्पिनर इमरान ताहिर विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में शामिल हैं।
 
टीम इस प्रकार है- एबी डीविलियर्स (कप्तान) ,हाशिम आमला, फरहान बेहरदिएन, क्विंटन डी कॉक ,जेपी डुमिनी ,फाॅफ डू प्लेसिस, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, वायने पार्नेल, लंगी एनगिदी, आंदिले फेहलुक्वायो, ड्वेन प्रिटोरियस ,कैबिसो रबादा और तबरेज शम्सी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »