20 Apr 2024, 01:49:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

...तो क्‍या इस वजह से टीम इंडिया को मिली हार?

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2017 12:08PM | Updated Date: Jan 23 2017 12:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन जिस तरह टीम इंडिया के बल्लेबाज केदार जाधव ने अंतिम क्षणों तक पूरे देश की उम्मीद जगाए रखी उससे उन्होंने सभी क्रिकेटप्रेमियों का दिल जीत लिया। 
 
मैच को जीत तक ले गए जाधव और पांड्या 
एक समय पर जब भारत के 173 पर 5 विकेट गिर गए थे और कोहली, युवराज, धोनी समेत सभी दिग्गज आउट हो चुके थे तब केदार जाधव और हार्दिक पांड्या की जोड़ी के दम पर भारत आखिरी ओवर तक लड़ाई को ले गए। जाधव ने 75 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रन की पारी खेली जबकि पंड्या ने 43 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के से 56 रन बनाने के अलावा दोनों ने छठे विकेट के लिए 13.5 ओवर में 104 रन की साझेदारी भी की लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड के 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम नौ विकेट पर 319 रन ही बना सकी। 
 
वह एक गेंद जो भारत पर भारी पड़ी
मैच में शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ दोनों टीमों के गेंदबाजों, खासकर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। लेकिन मैच के दौरान उस एक गेंद की सबसे ज्यादा चर्चा हुई जो जसप्रीत बुमराह ने फेंकी थी। जी हां, जिस गेंद की बात हो रही है वह है जसप्रीत बुमराह की वह नो बॉल। कमेंट्री बॉक्स में बैठे कमेंटेटर भी इस गेंद की काफी चर्चा कर रहे थे और मैच के बाद भी इस गेंद की चर्चा हुई। सवाल यह उठता है क्या यह एक गेंद भारत पर भारी पड़ी। 
 
दरअसल बात यह है कि भारत की तरफ से 29वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान विराट कोहली ने जिम्मेदारी सौपीं। इस ओवर की चौथी गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ कैच आउट हो गए लेकिन फील्ड अंपायर ने नो बॉल चेक करने के लिए थर्ड अंपायर की मदद ली और चेक करने के बाद पता चला कि यह बॉल नो बॉल ही थी। 
 
फिर बेयरस्टॉ बल्लेबाजी करने के लिए वापस आए और नो बॉल की वजह से फ्री हिट भी मिली और फ्री हिट की इस गेंद पर इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने छक्का जड़ दिया। इस तरह इस एक गेंद पर इंग्लैंड को आठ रन मिले (एक छक्का, नो बॉल से एक रन और एक सिंगल)। हलांकि इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्‍स ने भी एक नो बॉल फेंकी थी लेकिन फ्री हिट में भारत सिर्फ एक रन बना पाया और उसे नो बॉल पर सिर्फ तीन रन मिले। 
 
ऐसा था मैच का आखिरी का रोमांच...
50 वें ओवर में भारत को 6 गेंद पर 16 रन चाहिए थे। केदार जाधव स्ट्राइक पर थे और उनके साथ भुवेश्वर कुमार थे। 
49.1 - एडम वोक्स की पहली ही गेंद पर केदार जाधव ने छक्‍का जड़ा। 
49.2 - दूसरी गेंद पर केदार जाधव ने एक्सट्रा कवर पर शानदार चौका जड़ा। 
49.3 - अब भारत को 4 गेंद पर 6 रनों की जरुरत थी, कोई रन नहीं। 
49.4 - वोक्स की शानदार यॉर्कर, फिर कोई रन नहीं। जीत के लिए अब 2 गेंदो पर 6 रनों की जरुरत थी। 
49.5 - वोक्स की गेंद पर जाधव डीप प्वाइंट पर बिलिंग्स को कैच थमा बैठे। 
49.6 - आखिरी गेंद पर भुवेश्वर कुमार स्ट्राइक पर थे और भारत को 1 गेंद पर 6 रनों की जरुरत थी, लेकिन इस गेंद पर कोई कोई रन नहीं बना और भारत यह मैच 6 रनों से मैच हार गया। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »