19 Apr 2024, 07:06:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

इस बल्लेबाज ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2017 8:27PM | Updated Date: Jan 22 2017 8:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई। आईसीसी के द्वारा दुबई में आयोजीत डेजर्ट टी-20 टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। साथ ही उन्होंने भारतीय टीम  के कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिया। क्रिकेट के इतिहास में कई यादगार पारियां उनके नाम दर्ज हैं। हाल ही में उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो अपने आप में अनूठा है। वह अफगानिस्तान की टीम के लिए वनडे शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं कि उन्होंने कैसे इतिहास रच दिया है।

शहजाद ने ऐसे पूरे किए दो अर्धशतक
आईसीसी द्वारा आयोजित डेजर्ट टी-20 चैलैंज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शहजाद ने ओमान के खिलाफ 80 रन की पारी खेली। इसी के बाद फाइनल में इस सलामी बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान टी-20 चैलैंज टूर्नामेंट का विजेता बन गया. उल्लेखनीय है इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल एक ही दिन शुक्रवार को खेले गए थे।

कोहली का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया
शहजाद ने अपने करिश्माई बल्लबाजी से न सर्फ क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा, बल्कि विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला। अब तक आईसीसी टूर्नामेंट के टी-20 मुकाबले में सर्वाधिक अर्धशतक का रिकॉर्ड कोहली के नाम था। पिछले साल उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में तीन अर्धशतक जमाए थे। जबकि डेजर्ट टी-20 में मोहम्मद शहजाद ने 4 अर्थशतक ठोंक डाले।

अफगानिस्तान ने खिताब किया अपने नाम
फाइनल मुकबाले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम को 13.2 ओवर में मात्र 71 रनों पर ऑलआउट कर दिया। 72 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने मात्र 8 ओवर में मैच जीतकर खिलाब अपने नाम कर लिया. फाइनल मुकबाले में भी शहजाद ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और 40 गेंदों में 50 रन बनाकर एक ही दिन में दो बार पचासा जड़ दिए। इस तरह शहजाद टी-20 फॉर्मेट मे ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशल क्रिकेट में एक ही दिन में दो बार अर्द्धशतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »