28 Mar 2024, 23:16:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मिलर के तूफान से दक्षिण अफ्रीका जीता पहला टी- 20 मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 22 2017 11:51AM | Updated Date: Jan 22 2017 11:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्रिटोरिया। डेविड मिलर (40 रन) की ताबड़तोर पारी से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा बाधित पहले टी- 20 क्रिकेट मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 19 रन से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरिज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मैच रविवार को जोहानिसबर्ग में और तीसरा मैच केपटाउन में बुधवार को होगा।
 
बारिश के कारण मैच को 10 ओवरों का कर दिया गया था जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 10 ओवर में 6 विकेट पर केवल 107 रन ही बना सकी। 
 
अपने पांच अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दे चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में चौथे नंबर पर उतरे मिलर ने 18 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 40 रन की बेहतरीन पारी खेली और दूसरे छोर पर कप्तान फरहान बेहरडीन के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। 
 
बेहरडीन ने 18 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रन बनाए। श्रीलंका के लिए नुवान कुलशेखरा ने 27 रन पर 2 विकेट लिए। सुरंगा लकमल और सीकुगे प्रसन्ना को एक- एक विकेट मिला। सेंचुरियन पार्क में हुए इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ने भी लक्ष्य का पीछा करने के लिए बढ़िया बल्लेबाजी की और ओपनर निरोशन डिकवाल तथा धनंजय डीसिल्वा ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़ डाले। 
 
डिकवाल ने 19 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्के लगाकर 43 रन बनाए, जबकि सिल्वा ने 16 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 27 रन बनाए, लेकिन शेष बल्लेबाज जरूरी स्कोर नहीं बना सके और टीम लक्ष्य से 19 रन पीछे रह गई। दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी ने 12 रन पर 2 और इमरान ताहिर ने 23 रन पर 2 विकेट लिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »