28 Mar 2024, 19:32:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्मिथ के शतक से आॅस्ट्रेलिया ने पाक को हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2017 5:33PM | Updated Date: Jan 19 2017 5:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पर्थ। कप्तान स्टीवन स्मिथ के कॅरियर के आठवें शतक और अपना पहला वनडे खेल रहे पीटर हैंड्सकाम्ब की बड़ी अर्धशतकीय पारी से आॅस्ट्रेलिया ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनायी। 

आॅस्ट्रेलिया ने 264 रन के लक्ष्य के सामने डेविड वार्नर (35) और उस्मान ख्वाजा (9) के विकेट 45 रन पर गंवा दिए जिसके बाद स्मिथ (नाबाद 108) और हैंड्सकाम्ब (82) ने तीसरे विकेट के लिए 185 रन की साझेदारी की। ट्रेविस हेड ने भी नाबाद 23 रन बनाए। आॅस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में तीन विकेट पर 265 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

इससे पहले टाॅस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण पाने वाले पाकिस्तान ने सात विकेट पर 263 रन बनाए। उसकी तरफ से बाबर आजम (84) और शार्जील खान (50 )ने अर्धशतक जमाए। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 32 रन देकर तीन विकेट लिए। 
 
इसके बाद स्मिथ ने अपने करिश्मा दिखाया। उन्होंने अपनी पारी के दौरान आॅस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में सबसे कम पारियों (79) में 3000 रन पूरे करने का रिकाॅर्ड भी बनाया। आॅस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी पारी के दौरान 104 गेंदें खेली तथा 11 चौके और एक छक्का लगाया। हैंड्सकाम्ब ने उनका अच्छा साथ दिया। उनकी 84 गेंद की पारी में छह चौके शामिल हैं। 
 
पाकिस्तानी पारी के दौरान बाबर एक और शतक की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन पहला वनडे खेल रहे हैंडस्कांब को कैच दे बैठे। उन्होंने हालांकि एक कैलेंडर वर्ष में 1000 रन पूरे कर लिए जिसके लिए उन्होंने 21 पारियां खेली। पाकिस्तान की तरफ से उमर अकमल और शोएब मलिक ने भी 39-39 रन बनाए। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »