23 Apr 2024, 20:15:07 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विकेटकीपर के लिए पार्थिव पटेल और रिद्धिमान साहा में जंग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2017 2:29PM | Updated Date: Jan 19 2017 2:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रणजी चैम्पियन गुजरात और शेष भारत के बीच आगामी ईरानी कप मैच में यह मुकाबला भी रोचक रहेगा कि पार्थिव पटेल और रिद्धिमान साहा के बीच बेहतर विकेटकीपर कौन है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय चयन समिति के लिए भारत के अगले पांच घरेलू टेस्ट के लिए विकेटकीपर चुनना आसान नहीं होगा। एक ओर पार्थिव ने मुंबई जैसी दिग्गज टीम के खिलाफ 90 और 143 रन बनाकर गुजरात को रणजी खिताब दिलाया। 

वहीं दूसरी ओर रिद्धिमान चोट से उबरकर टीम में वापसी को बेताब है। रिद्धिमान कप्तान विराट कोहली की भी पसंद है और हाल ही में एम एस धोनी ने भी कहा था कि उन्हें पता था कि साहा अब विकेटकीपिंग के लिए तैयार हैं। 

साहा के चोटिल होने से पार्थिव ने आठ साल बाद टीम में वापसी करके इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में दो अर्धशतक लगाए। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था- जो मेरे काबू में नहीं है, मैं उसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मुझमें अच्छे प्रदर्शन का जुनून है और यही मेरी प्रेरणा है।
साहा ने कहा था- मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर फोकस कर सकता हूं। ज्यादा से ज्यादा क्या होगा। मेरा चयन नहीं होगा तो मैं और मेहनत करके टीम में जगह बनाऊंगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »