25 Apr 2024, 16:40:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

हाशिम अमला ने अपने 100वें टेस्ट में जड़ा शतक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2017 11:24AM | Updated Date: Jan 13 2017 11:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जोहनिसबर्ग। हाशिम अमला (125) ने अपने 100वें टेस्ट मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर दुनिया के सफल बल्लेबाजों की सूची में जगह बनाई। अमला यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के दूसरे बल्लेबाज हैं। उनके और जेपी डुमिनी (155) के शानदार प्रदर्शन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन गुरुवार को मजबूत शुरुआत की। न्यू वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में स्टंप तक 90 ओवर में 3 विकेट पर 338 रन बनाए। 
 
125 रनों की नाबाद पारी
दक्षिण अफ्रीका की ओर से अमला ने 221 गेंदों का सामना करते हुए 16 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन बनाए। जेपी डुमिनी ने 221 गेंदों पर 19 चौके लगाते हुए 155 रनों पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी। अमला से पहले रिकी पोंटिंग (आॅस्ट्रेलिया), ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), इंजमाम उल हक (पाकिस्तान), एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड) और जावेद मियांदाद (पाकिस्तान) अपने 100वें टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।
 
अपने 100वें टेस्‍ट में शतक लगा चुके हैं ये खिलाड़ी...
104 रन, कॉलिन काउड्रे (इंग्‍लैंड) विरुद्ध ऑस्‍ट्रेलिया (बर्मिंघम, 11 जुलाई 1968)
145 रन, जावेद मियांदाद (पाकिस्‍तान) विरुद्ध भारत (लाहौर, 1 दिसंबर 1989)
149 रन, गॉर्डन ग्रीनिज (वेस्‍टइंडीज) विरुद्ध इंग्‍लैंड (सेंट जोंस, 12 अप्रैल 1990)
105 रन, एलेक स्‍टीवर्ट (इंग्‍लैंड) विरुद्ध वेस्‍टइंडीज (मैनचेस्‍टर, 3 अगस्‍त 2000)
184 रन, इंजमाम उल हक (पाकिस्‍तान) विरुद्ध भारत (बेंगलुरू, 24 मार्च,  2005)
120 रन, रिकी पोटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया) विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (सिडनी, 2 जनवरी 2006)
143* रन, रिकी पोंटिंग (ऑस्‍ट्रेलिया) विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका (सिडनी, 2 जनवरी 2006)
रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाए थे।
131रन, ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका), विरुद्ध इंग्‍लैंड  (ओवल, 19 जुलाई 1012)
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »