24 Apr 2024, 00:18:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ICC टेस्ट रैंकिंगः भारत-अश्विन नंबर वन, विराट-जडेजा नंबर दो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 1 2017 1:46PM | Updated Date: Jan 1 2017 1:46PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और टीम इंडिया ने वर्ष 2016 का समापन आईसीसी रैंकिंग में चोटी पर रहते हुए किया, जबकि भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे।

अश्विन ने टेस्ट गेंदबाजों और आलराउंडर्स रैंकिंग में वर्ष का समापन शीर्ष स्थान पर रहते हुए किया। टीम इंडिया नंबर एक स्थान पर रही। कप्तान विराट बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे और जडेजा गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहे। जडेजा आॅलराउंडर रैंकिंग में तीसरे स्थान पर रहे।

42 वर्षों बाद आया मौका
आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में यह दूसरा मौका है जब शीर्ष दो स्थानों पर भारत के ही दोनों खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया है। इससे पहले वर्ष 1974 में लेफ्ट आर्म स्पिनर बिशन सिंह बेदी और लेग स्पिनर भागवत चंद्रशेखर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक और नंबर दो स्थान पर रहे थे। यानी 42 वर्षों के बाद ऐसा मौका आया है जब आइसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक और दो पर दो भारतीय गेंदबाज मौजूद हैं।

टीम रैंकिंग में दबदबा

आॅस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मेलबोर्न में दूसरा टेस्ट तथा दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच पोर्ट एलिजाबेथ में पहला टेस्ट समाप्त होने के बाद शनिवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भारत ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, आॅलरांउडर  और टीम रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए रखा। भारत के 120 अंक हैं और वह दूसरे स्थान के आॅस्ट्रेलिया से 15 अंक आगे है।

स्टीवन शीर्ष पर
पाकिस्तानी ओपनर अजहर अली ने दूसरे टेस्ट में नाबाद 205 और 43 रन की बदौलत 10 स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए अपने कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग हासिल कर ली। आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 165 रन की बदौलत अपना शीर्ष स्थान कायम रखा और अपनी रेटिंग 937 अंक पहुंचा दी जो टेस्ट इतिहास की 10वीं सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हैं।

वार्नर पांचवें स्थान पर
आॅस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर 144 रन की बदौलत अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर स्टीफन कुक 59 और 117 रन के दम पर 25वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »