18 Apr 2024, 10:35:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जीतते-जीतते हार गया पाकिस्तान, 39 रन से जीता ऑस्ट्रेलिया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 20 2016 11:19AM | Updated Date: Dec 20 2016 11:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

ब्रिसबेन। आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए शेष 2 विकेट निकालने में अच्छा खासा पसीना बहाना पड़ गया, लेकिन अंतत: मेजबान टीम ने पहले दिन-रात्रि मैच में 39 रन से अपनी जीत सुनिश्चित कर राहत की सांस ली।
 
यदि पाकिस्तान मैच जीत जाता तो सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड बना लेता। टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्ट इंडीज के नाम पर है। उसने 2003 में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ ही एंटीगा में 418 रन का लक्ष्य हासिल किया था। 
 
वुलनगाबा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आॅस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 490 रन का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया था। पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजों के संघर्ष ने इस लक्ष्य को भी एक समय बौना साबित कर दिया।  हालांकि अंतत: पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 145 ओवर में 450 रन पर सिमट गई। आॅस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 429 रन बनाए थे।
 
शफीक का शतक
पाकिस्तान की ओर से असद शफीक ने उम्दा पारी खेली। उन्होंने शफीक ने 207 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 137 रन बनाए। यासिर शाह ने 48 रनों की पारी में 5 चौके लगाए और 63 गेंदें खेलीं। दोनों ने 9वें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की।
 
गैरी को पीछे छोड़ा
शफीक ने शतक लगाने के साथ ही गैरी सोबर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया। शफीक ने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 9 शतक लगाकर नया रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम था, जिन्होंने छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए आठ शतक बनाए थे।
 
ब्रिसबेन में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
असद शफीक ने सईद अनवर के 17 साल के रिकॉर्ड को भी तोड़ा। ब्रिस्बेन के मैदान पर पाकिस्तान के तरफ से एक पारी में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब असद शफीक का नाम हो गया है। उनसे पहले सईद अनवर ने 1999 में इस मैदान पर 119 रन बनाए थे, लेकिन शफीक ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 137 रन बनाए।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »