19 Apr 2024, 20:05:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

करुण नायर ने रचा इतिहास- करियर के तीसरे ही टेस्ट में जड़ा तिहरा शतक, तोड़ा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 19 2016 10:44AM | Updated Date: Dec 19 2016 5:29PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्‍नई। करुण नायर के शानदार 303 रन की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन सात विकेट के नुकसान पर 759 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। करुण नायर शानदार 303 और उमेश यादव 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। पहली पारी के आधार पर भारत को 282 रनों की बढ़त हासिल हो गई है। अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट में भारत के करुण नायर ने शानदार तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। 
 
इससे पहले अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर ने न सिर्फ सेन्चुरी लगाई बल्कि पहली सेन्चुरी के बाद उसे डबल सेन्चुरी में बदलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। नायर ने वीवीएस लक्ष्मण का 15 साल पुराना रिकॉर्ड ( 281) तोड़ दिया।
 
करुण नायर ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली सेंचुरी और वो भी दोहरा शतक के रूप में तब्दील करने वाले वे तीसरे भारतीय हैं। नायर से पहले सबसे ज्यादा रन विनोद कांबली (224) और दिलीप सरदेसाई (200 नाबाद) ऐसी पारी खेल चुके हैं। 
 
हालांकि, टीम इंडिया को मुरली विजय के रूप में बड़ा झटका लगा। विजय 29 रन बनाकर डॉसन की गेंद पर आउट हुए।  इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन बनाए थे। इससे पहले लोकेश राहुल की नायाब शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड को ठोस जवाब देते हुए भारत ने तीसरे दिन चार विकेट खोकर 391 रन बना लिए थे। लोकेश राहुल ने 199 रनों की शानदार पारी खेली. भारतीय टीम पूरे दिन इंग्लैंड पर हावी रही। 
 
राहुल दिन के आखिरी विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे। वह बेहद दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र एक रन से दोहरे शतक से चूक गए। राहुल ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। राहुल ने 311 गेंदों की अपनी नायाब पारी में 16 चौके और तीन छक्के भी जड़े। वह शानदार लय में नजर आ रहे थे, लेकिन आदिल राशिद की ऑफ स्टम्प से बाहर और नीची रही गेंद पर गलत शॉट खेल बैठे। कवर प्वाइंट पर खड़े जोस बटलर ने उनका आसान कैच लपका। वह 372 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। 
 
भारतीय टीम ने दिन के पहले सत्र में पार्थिव पटेल का विकेट गंवाया। पटेल ने 71 रन बनाए। दूसरे सत्र में चेतेश्वर पुजारा (16) और कप्तान विराट कोहली (15) के विकेट गिरे। पार्थिव का विकेट मोइन अली ने लिया. जोस बटलर ने उनका कैच लपका। पुजारा और कोहली क्रीज पर नहीं टिक सके। पुजारा का विकेट बेन स्टोक्स ने और कोहली का विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया। पांच मैचों की श्रृंखला का यह आखिरी मैच है और भारतीय टीम पहले ही 3-0 से अजेय बढ़त ले चुकी है। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »