20 Apr 2024, 03:34:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND vs ENG: 5वां टेस्‍ट कल से- विराट और अश्विन रचेंगे इतिहास!

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2016 11:07AM | Updated Date: Dec 15 2016 11:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट शृंखला में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के पास अंतिम टेस्ट में नए कीर्तिमान हासिल करने का मौका है। विराट और अश्विन शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ एम. चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाले मुकाबले में उतरेंगे तो उनके निशाने पर क्रमश: 45 और 33 साल पुराने रिकॉर्ड होंगे।
 
भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार से यहां के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले ही 5 मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गया और सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है।
 
विराट-अश्विन तोड़ सकते हैं ये रिकॉर्ड
महान ओपनर सुनील गावसकर का एक सीरिज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तथा उनके समकालीन कपिल देव का एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक 75 विकेट लेने का भारतीय रिकॉर्ड चेन्नई में टूट सकता है।
 
गावसकर ने 1970-71 में अपनी पहली ही सीरिज में वेस्ट इंडीज की जमीन पर 774 रन बनाने का जो रिकॉर्ड बनाया था, वह आज तक कायम है। यही नहीं भारतीय टेस्ट इतिहास में गावसकर एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार एक शृंखला में 700 से अधिक रन बनाए हैं। 
 
वरधा तूफान आ सकता है विराट के आड़े 
नई भारतीय रन मशीन विराट के पास आखिरी टेस्ट में गावसकर का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका रहेगा। विराट मौजूदा सीरिज में अब तक 128.00 के औसत से 640 रन बना चुके हैं। विराट को गावसकर का 45 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 135 रन की और जरूरत है। विराट जिस फॉर्म में खेल रहे हैं, उसे देखते हुए यह रिकॉर्ड टूट सकता है। हालांकि विराट के आड़े वरधा तूफान आ सकता है, जिसने तमिलनाडु में तबाही मचाई है और उसका असर चेन्नई टेस्ट पर भी दिखाई दे सकता है।
 
रविचंद्रन अश्विन पांच विकेट दूर
विराट के अलावा सीरिज में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन करने वाले आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 4 मैचों में 27 विकेट हासिल कर चुके हैं, जिसमें पारी में 5 विकेट तीन बार और टेस्ट में 10 विकेट एक बार शामिल हैं। अश्विन के हिस्से में इस साल 11 मैचों में 71 विकेट आ चुके हैं, जिसमें पारी में पांच विकेट 8 बार और टेस्ट में 10 विकेट तीन बार शामिल हैं। अश्विन के पास एक कैलेंडर वर्ष में पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज कपिल देव का सर्वाधिक 75 विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का शानदार मौका है।
 
कपिल ने 1983 में 18 मैचों में 75 विकेट हासिल किए थे, जबकि अश्विन ने 11 मैचों में 71 विकेट ले लिए हैं। अश्विन कपिल का रिकॉर्ड तोड़ने से मात्र पांच विकेट दूर हैं। चेन्नई वैसे भी अश्विन का घरेलू मैदान है और इस मैदान में 2013 में उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 12 विकेट हासिल किए थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »