25 Apr 2024, 12:51:23 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND vs ENG: इंग्लैंड के लिए वानखेड़े की पिच से आई बुरी खबर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 6 2016 10:19AM | Updated Date: Dec 6 2016 10:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट क्रिकेट मैचों की सीरिज का चौथा मुकाबला 8 दिसंबर से मुंबई में खेला जाएगा। वानखेड़े में होने वाले इस मुकाबले के लिए पिच क्यूरेटर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि वानखेड़े की पिच पर गेंद मैच के तीसरे दिन से टर्न लेना शुरू कर देगी। वानखेड़े की पिच से घास हटा दी गई है और पिच पर लगातार पानी दिया जा रहा है। 
 
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत मुंबई में इंग्लैंड को स्पिन ट्रैक पर खिलाने के लिए सारी तैयारियां कर रहा है। इस खबर से इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट के माथे पर बल जरूर पड़ गए होंगे, क्योंकि भारत के पास इस समय दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी संयोजन उपलब्ध है। 
 
वानखेड़े स्टेडियम के पिच क्यूरेटर रमेश ने कहा कि यह विकेट मैच के दूसरे दिन शाम से ही टर्न लेना शुरू कर देगी, या फिर तीसरे दिन की सुबह से। यहां कुछ दिनों से काफी ओस पड़ रही है, इसलिए हम पिच को कवर नहीं कर रहे हैं। हम घांस को भी काट रहे हैं, जिससे की चौथे टेस्ट मैच के लिए अच्छी और ताजा विकेट तैयार हो सके। इंग्लैंड की टीम पहले ही सीरिज के दो टेस्ट मैचों हार चुकी है। 
 
दोनों ही मैचों में आर अश्विन, जयंत यादव और रवींद्र जडेजा की स्पिन तिकड़ी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को अपनी जाल में फंसाया। अब इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में भी टर्निंग विकेट पर खेलना पड़ेगा। आर. अश्विन इस समय जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए इंग्लैंड की राह बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाली है।
 
वानखेड़े में 7 बार आमने-सामने
इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीमें अब तक 7 बार टेस्ट मैच खेल चुकी हैं। दोनों टीमों ने यहां 3-3 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि एक मैच ड्रॉ खेला है।
 
बांगड़ ने कराया रबर गेंद से अभ्यास
भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ बल्लेबाजों को एक अलग तरह का अभ्यास करवा रहे हैं। बांगड़ अलग-अलग रंग की रबड़ की गेंदों के साथ प्रैक्टिस करा रहे हैं। अलग रंग की रबर की गेंदों को अलग शॉट के लिए काम में लिया गया है। रबर की गेंद प्रयोग में इसलिए की गई है, क्योंकि यह गेंद बाउंस अधिक करती है और भारतीय बल्लेबाजों को उछाल भरी गेंदें खेलने का अच्छा अभ्यास होगा। 
 
लाल गेंद : गेंद ओवर पिच होगी। बल्लेबाज को फ्रंट फुट पर पैर आगे करते हुए गेंद की पिच तक पहुंचकर हल्के हाथों से स्पिन और बाउंस को खेलना है।
नीली गेंद : आगे बढ़कर मिड आॅफ की तरफ खेलना है।
पीली गेंद : अलग-अलग फुटवर्क से आॅन ड्राइव खेलना।
नारंगी गेंद : गेंद छोटी होगी, इसलिए रक्षात्मक खेलना कठिन होगा, बल्लेबाज को घुटने के बल नीचे झुककर स्वीप खेलना है। 
हरी गेंद : गेंद की पिच तक पहुंचकर शॉट को हवा में खेलना।
 
लोकेश राहुल फिट, ओपनिंग करेंगे
भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाजी को लेकर बने हुए संशय को एक नया मोड़ मिला है। चोट के कारण पिछले टेस्ट में नहीं खेल पाए लोकेश राहुल अब फिट हैं और चौथे टेस्ट में वही ओपनिंग करेंगे। राहुल के फिट होने से गौतम गंभीर के टीम में वापस आने की उम्मीदों को झटका लगा है। मुरली विजय को भी कमर में तकलीफ है और वो शायद चौथे टेस्ट में न खेल पाएं। 
 
टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि मैच से पहले विजय फिट हो जाएंगे और राहुल के साथ वही ओपनिंग करेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर राहुल के साथ पार्थिव पटेल ओपनिंग करने आ सकते हैं। अब मौजूदा परिस्थिति में गौतम गंभीर का टीम में आना मुश्किल है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ये स्पष्ट कर दिया है कि केएल राहुल ओपनर के तौर पर पहली पसंद हैं और अगर वो फिट रहेंगे तो जरूर खेलेंगे। 
 
2012 में जीता था इंग्लैंड
पिछली बार इंग्लैंड ने 2012 दौरे पर इस मैदान पर भारत को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में इंग्लैंड की ओर से कप्तान कुक (122) और केविन पीटरसन (186) ने शतक जड़ा था। 
 
बड़े अंतर से मात दी
इस मैदान पर इंग्लिश टीम ने पिछले 16 सालों में दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में ही उसने भारत को हराया है। 2012 में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था। इससे पहले 2006 में इंग्लिश टीम ने 212 रनों से जीत दर्ज की है।
 
16 साल में 3 बार मिली जीत
भारत ने साल 2000 से अब तक इस मैदान पर कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं। इनमें से भारत के तीन में जीत दर्ज की है और एक मैच उसने ड्रॉ खेला है। बाकी 4 टेस्ट में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है।
 
इस साल विजयी है भारत
भारत के लिए सबसे मजबूत पक्ष यही है कि इस साल टीम इंडिया ने अब तक 10 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 7 में उसे जीत मिली है और बाकी 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »