24 Apr 2024, 16:07:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हारा वेस्टइंडीज, श्रीलंका फाइनल में

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2016 10:00AM | Updated Date: Nov 24 2016 10:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बुलावायो। श्रीलंका ने रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे मुकाबले में नुवान प्रदीप के बेहतरीन आखिरी ओवर की बदौलत वेस्ट इंडीज को बुधवार को मात्र एक रन से हराकर त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट सीरिज के फाइनल में प्रवेश कर लिया।   

लेविस का शतक
क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 330 रन का मजबूत स्कोर बनाया, जबकि कैरेबियाई टीम ओपनर एविन लेविस (148) के पहले शतक के बावजूद 9 विकेट पर 329 रन ही बना सकी। श्रीलंका की चार मैचों में यह दूसरी जीत रही और अब वह 11 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच गई है। वेस्ट इंडीज को फाइनल की अपनी उम्मीदों के लिए मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 25 नवम्बर को होने वाले आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करनी होगी।
 
वेस्ट इंडीज और जिम्बाब्वे के बीच वह मुकाबला एक तरह से सेमीफाइनल होगा और जो टीम जीतेगी वह 27 नवम्बर को होने वाले फाइनल में श्रीलंका से भिड़ेगी। 94 रनों की पारी खेलने वाले कुशल मेंडिस मैन आॅफ द मैच चुने गए।
 
वेस्ट इंडीज के लिए लेविस ने 122 गेंदों में 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 148 रन की लाजवाब पारी खेली। लेविस टीम के 262 के स्कोर पर रन आउट हो गए। कप्तान जैसन होल्डर ने 46 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर वेस्ट इंडीज की उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन प्रदीप ने आखिरी ओवर में वेस्ट इंडीज को जीत से वंचित कर दिया।
 
वेस्ट इंडीज को आखिरी तीन गेंदों पर तीन रन चाहिए थे, लेकिन प्रदीप ने सुलेमान बेन को आउट किया और अंतिम गेंद पर सिर्फ एक रन दिया। प्रदीप ने 65 रन पर एक विकेट लिया, जबकि नुवान कुलशेखरा और सुरंगा लकमल को दो-दो विकेट मिले। तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। श्रीलंका की पारी में निरोशन डिकवाल ने 94, कुशल मेंडिस ने 94 और धनंजय डीसिल्वा ने 58 रन बनाए। होल्डर ने 57 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
संक्षिप्त स्कोर : श्रीलंका : 50 ओवर में 7 विकेट पर 330 रन (डीसिल्वा 58, डिकवाल 94, मेंडिस 94 और धनंजय डीसिल्वा 58 रन, होल्डर 3 तथा गेब्रियल,  कोर्लोस ब्रेथवेट, नर्स और क्रेग ब्रेथवेट ने 1-1 विकेट)। 
 
वेस्ट इंडीज : 50 ओवर में 9 विकेट पर 329 रन (लेविस 148, होल्डर 45*, कुलशेखरा और लकमल 2-2 तथा प्रदीप और गुणरत्ने 1-1 विकेट)।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »