29 Mar 2024, 15:47:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

1984 के बाद फिर हुआ आॅस्ट्रेलिया के साथ ऐसा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2016 2:40PM | Updated Date: Nov 21 2016 2:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

एडिलेड। मुश्किल का सामना कर रहे आॅस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे डे-नाइट क्रिकेट टेस्ट के लिए अपनी टीम में इंग्लैंड में जन्में सलामी बल्लेबाज मैट रेनशा को जगह देने के अलावा पांच और बदलाव किए हैं। 
 
चयनकर्ताओं ने 12 सदस्यीय टीम में क्वींसलैंड के 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज रेनशा के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों पीटर हैंड्सकांब और निक मेडिनसन को शामिल किया है। इन्हें अपना अंतरराष्ट्रीय कॅरियर शुरू करने का मौका मिल सकता है। तेज गेंदबाज चॉड सेयर्स और जैकसन बर्ड की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है, जबकि पीटर नेविल को बाहर कर विकेटकीपर का स्थान मैथ्यू वेड को दिया गया है।
 
नेविल के अलावा जो बर्न्स, एडम वोग्स, कैलम फर्ग्यूसन और जो मैनी को टीम से बाहर कर दिया गया है। अंतरिम मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि वोग्स, आॅलराउंडर मिशेल मार्श और स्पिनर स्टीव ओकीफी के नाम पर चोट के कारण विचार नहीं किया गया। आॅस्ट्रेलियाई टीम पहले दो टेस्ट हारने के बाद सीरिज में 0-2 से पीछे चल रही है और सीरिज गंवा चुकी है।
 
1984 के बाद पहला मौका
1984 के बाद यह पहला अवसर है, जब आॅस्ट्रेलियाई टीम में एक साथ इतने खिलाड़ियों को बाहर किया गया हो। इससे पहले वेस्ट इंडीज के खिलाफ 1984 में टेस्ट सीरिज हारने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम से 6 खिलाड़ियों को बाहर किया गया था। इस सीरिज में हार के बाद किम ह्यूज को अपनी कप्तानी गवांनी पड़ी थी।

टीम : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), जैकसन बर्ड, पीटर हैंड्सकांब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, निक मेडिनसन, मैट रेनशा, चॉड सेयर्स, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »