29 Mar 2024, 20:21:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विराट की कप्‍तानी में पहली बार हारा इंग्लैंड- अश्विन-जयंत यादव का चला जादू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 21 2016 10:22AM | Updated Date: Nov 21 2016 2:07PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

विशाखापट्टनम। विशाखापट्टनम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है। इस मैच में भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 246 रन से इंग्लैंड टीम को हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 158 रन ही बना पाई। इस तरह पांच मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया था। विराट कोहली की कप्तानी में पहली बार भारत ने इंग्लैंड को हराया है।
 
अश्विन-यादव की शानदार गेंदबाजी
पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 405 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लंच के बाद 158 रन पर ही ढेर हो गई। इस प्रकार टीम इंडिया को 246 रनों से बड़ी जीत हासिल हो गई। जॉनी बेयरस्टॉ (34) रन पर नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से दोनों ऑफ स्पिनर आर अश्विन और जयंत यादव ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। 
 
विराट मैन ऑफ द मैच
इंग्लैंड की उम्मीदें जो रूट से थीं, जिन्होंने विराट के हाथों जीवनदान पाने के बाद 25 रन बनाए, लेकिन आगे टिक नहीं पाए। विराट कोहली को मुश्किल विकेट पर पहली पारी में 167 रन और दूसरी पारी में 81 रन की अहम पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मोहाली में 26 नवंबर से खेला जाएगा। 
 
इंग्लैंड को मंझधार में छोड़ चले गए डकेट 
भारत ने पहली पारी में 455 और दूसरी पारी में 204 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 255 और दूसरी पारी में 158 रन बनाए। मैच के पांचवें दिन आर अश्विन ने डकेट को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी कामयाबी दिलाई। डकेट खाता भी नहीं खोल पाए और इंग्लैंड को मंझधार में छोड़ चले गए।
 
मोइन अली भी थोड़ी देर बाद रवींद्र जडेजा का शिकार बने। जफर अंसारी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। पहली पारी के आधार पर 200 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए चौथी पारी में 405 रनों का लक्ष्य रखा। 
 
अश्विन का अहम योगदान
भारत ने कोहली (167) और चेतेश्वर पुजारा (119) की बदौलत पहली पारी में 455 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।  जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी महज 255 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की पहली पारी समेटने में रविचंद्रन अश्विन का विशेष योगदान रहा। अश्विन ने इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को चलता किया। अश्विन ने इससे पहले बल्ले से भी अहम योगदान देते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। 
 
भारत ने बनाई सीरीज में बढ़त
इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन स्टोक्स (70), जो रूट (53) और जॉनी बेयरस्टो (53) का अहम योगदान रहा। पांच मैचों की श्रृंखला में पहला मैच ड्रॉ रहा। इस तरह भारत ने यह टेस्ट मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »