24 Apr 2024, 20:01:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पहला टेस्‍ट: पाकिस्‍तान ने न्यूजीलैंड को 200 रन पर समेटा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2016 10:34AM | Updated Date: Nov 20 2016 10:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

क्राइस्टचर्च। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों राहत अली, सोहेल खान और मोहम्मद आमिर ने अपनी टीम को मुकाबले में वापसी कराते हुए पहले टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को न्यू जीलैंड की पहली पारी को लंच से पहले ही 200 रन पर निपटाने के बाद दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पारी में 7 विकेट पर 129 रन बनाते हुए 62 रन की कुल बढ़त बना ली। स्टंप के समय शफीक 6 और सोहेल खान 22 रन पर खेल रहे थे। हालांकि अभी भी पाकिस्तानी टीम अच्छी स्थिति में नहीं है क्योंकि उसके तीन विकेट बचे हैं और बढ़त बहुत बड़ी नहीं है। ऐसे में मेजबान टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। 
 
तीसरे दिन के खेल में 14 विकेट गिरे। न्यू जीलैंड के लिए पदार्पण मैच खेल रहे कोलिन डी ग्रांडहोम ने 41 रन पर 6 विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को उसकी पहली पारी में 133 रन पर ही ढेर कर दिया था, लेकिन फिर मेहमान टीम ने जवाबी हमला करते हुए मैच के तीसरे दिन न्यू जीलैंड की पहली पारी 59.5 ओवर में 200 रन पर समेट दी। इसके बाद अपनी दूसरी पारी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम ने दिन का खेल पूरा होने तक 66 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए।
 
पाकिस्तान की ओर से अजहर अली ने 31 और बाबर आजम ने 29 रन की अहम पारियां खेलीं। तेज गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर न्यूजीलैंड के लिए मध्यम तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 15 ओवर में 18 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए। 
 
95 रनों पर खो दिए 7 विकेट
इससे पहले सुबह क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन के स्कोर 3 विकेट पर 104 रन से आगे अपनी पारी को बढ़ाया, लेकिन मेजबान टीम के बल्लेबाज पाक गेंदबाजों के सामने अगले दिन कुछ खास नहीं कर सके और उसने अपने शेष 7 विकेट लंच से पहले 95 रन के अंतर पर गंवा दिए। ग्रांड होम (29)  और विकेटकीपर वाटलिंग (18) ने अहम पारियां खेलीं।
 
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़े। निचले क्रम के बल्लेबाजों टीम साउथी ने 22 और वेगनर ने 21 रन की पारियां खेलकर न्यूजीलैंड को 200 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की ओर से राहत ने 15.5 ओवर में 62 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। आमिर ने 43 रन और सोहेल ने 78 रन देकर न्यूजीलैंड के 3-3 विकेट लिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »