29 Mar 2024, 13:56:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

VIDEO: इस 4 साल के बच्चे की बल्‍लेबाजी देख सचिन भी हुए हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2016 12:38PM | Updated Date: Nov 18 2016 12:38PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली का रहने वाला चार साल का शायन जमाल अपने हुनर की वजह से सुर्खियों में हैं। यह नन्हा​स्टार अपने बेहतरीन खेल की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। यही वजह है कि ये स्कूल की अंडर-12 टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। शायन संगम विहार के हमदर्द पब्लिक स्कूल में पढता है। जब शायन एक साल का था तब से ही उसे क्रिकेट देखने का शौक था जब भी कोई मैच आता था तो घण्टो उसे देखने में ही लगा रहता था। 
 
शायन की बल्‍लेबाजी देख सचिन भी हैरान 
चार साल के इस बच्चे की बल्लेबाजी देखकर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए थे। इनका कवर ड्राइव और फॉरवर्ड डिफेंस इतना शानदार है कि जब खेलते हैं तो लगता है कि कोई बहुत अनुभवी क्रिकेटर खेल रहा हो। 
 
टीवी देखकर सीखा क्रिकेट 
शायन के परिजनों की मानें तो उन्होंने क्रिकेट की किसी एकेडमी से ट्रेनिंग नहीं ली है। वह घर में टीवी स्क्रीन पर घंटों तक क्रिकेट देखता रहता है। तीन साल की उम्र में उसने बल्ला उठाया और फिर टीवी पर देखकर ही क्रिकेटर्स की तरह बैटिंग मूव्स भी सीखता था। शायन के पिता उसे अगर नेट प्रैक्टिस के लिए नहीं ले जाते तो वह उनके पीछे पड़ जाता था कि उसे ले जाएं।
 
शायन को पंसद है विराट
शायन जमाल ने कहा- मैं विराट कोहली की तरह एक दिन भारत के लिए खेलना चाहता हूं। मुझे विराट बहुत पसंद है और वो एक अच्‍छे बल्‍लेबाज है। आगे चलकर शायन विराट की तरह शतक बनाने वाला खिलाड़ी बनना चाहता है। शायन के पिता अरशद जमाल के पूर्व क्‍लब लेवल के क्रिकेटर रहे हैं और अभी दिल्‍ली में बिजनेस करते हैं। उनका मुख्‍य टारगेट अपने बेटे को अच्‍छे से ट्रेनिंग देना है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »