28 Mar 2024, 21:58:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

INDvsENG - दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 163 रनों की बढ़त बनाई

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 12 2016 7:07PM | Updated Date: Nov 13 2016 6:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। पदार्पण खिलाड़ी हसीब हमीद(नाबाद 62) और कप्तान एलेस्टेयर कुक (नाबाद 46) के बीच पहले विकेट के लिये 114 रन की अविजित साझेदारी तथा इससे पहले गेंदबाज आदिल राशिद (चार विकेट) की बदौलत इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन शनिवार को 163 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली।

भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के 70 रन की अर्धशतकीय पारी के बाद मेजबान टीम पहली पारी में सभी विकेट खोकर 488 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी जिससे इंग्लिश टीम को 49 रन की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने इसके बाद अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाये 37 ओवरों में 114 रन बना लिये हैं। उसके बल्लेबाज और कप्तान एलेस्टेयर कुक (46) तथा हमीद(62) नाबाद क्रीज पर डटे हुये हैं। इंग्लैंड की अब कुल बढ़त 163 रन की हो गयी है।
 
कोहली हुए हिटविकेट आउट
खास बात यह कि वह स्पिनरों के खिलाफ बैकफुट जाकर खेलने में महारत रखते हैं, लेकिन इस बार वह नियंत्रण खो बैठे और जैसे ही उन्होंने शॉट पूरा किया उनका बायां पैर विकेटों पर जा लगा और एक गिल्ली गिर गई, उन्हें तुरंत ही अपनी गलती का अहसास हो गया, वह सिर नीचे किए हुए मायूस दिखे, लेकिन कुछ कन्फ्यूजन था, हालांकि इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ बिल्कुल आश्वस्त थे और साथियों के साथ जश्न मनाने लगे, अंपायर ने मामले को थर्ड अंपायर को भेजा, वहां अंपायर रॉड टकर ने रीप्ले देखने के बाद कोहली का हिटविकेट विकेट आउट दे दिय।

14 साल में लक्ष्मण हुए थे आउट
साल 2002 में सेंट जॉन्स, वेस्टइंडीज में टीम इंडिया के महान टेस्ट खिलाड़ियों में से एक वीवीएस लक्ष्मण को हिट विकेट होकर पैवेलियन लौटना पड़ा था। कोहली और लक्ष्मण को मिलाकर 22 भारतीय बल्लेबाज हिटविकेट हो चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »