19 Apr 2024, 16:59:12 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

अफरीदी को दाऊद ने दी धमकी, कहा- मुंह बंद रखो वरना...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 15 2016 8:33PM | Updated Date: Oct 15 2016 8:33PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। पाकिस्तान के दो पूर्व कप्तानों जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी ने शनिवार को अपने आपसी विवाद को खत्म कर दिया जिसका आगाज तब हुआ था जब मियांदाद ने अफरीदी पर मैच फिक्स करने का आरोप लगाया था। मियांदाद ने कहा कि क्षणिक आवेग में मुंह से बात निकल जाती है। मैंने भी इसी तरह के पल में कुछ अनुचित बातें कहीं। मैं उन्हें वापिस लेता हूं। इससे पहले खबर थी कि अफरीदी को भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम ने धमकी दी कि वह मियांदाद से माफी मांग ले। उसके बाद अफरीदी ने डॉन के डर से माफी मांग ली थी। 

अफरीदी ने भी मियांदाद से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा उन्हें अपना बड़ा माना है। उन्होंने कहा कि जावेद भाई ने जो कुछ भी कहा कि उससे मुझे और मेरे परिवार को तकलीफ हुई लेकिन मैं अब समझ सकता हूं कि मैंने भी उनके बारे में जो कहा कि उससे उन्हें दुख हुआ होगा। मैं उनसे माफी मांगता हूं। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद खत्म करने के संकेत भी दिए।

दाऊद की धमकी से डरे शाहिद अफरीदी
इससे पहले खबर थी कि मोस्टवांटेड डॉन दाऊद इब्राहिम ने अफरीदी को फोन कर धमकी दी है। अपने समधी और पूर्व क्रिकेट कप्तान जावेद मियादाद से विवाद के चलते डॉन ने अफरीदी को धमकाया था। सूत्रों के मुताबिक, 12 अक्तूबर की रात करीब नौ बजे दाऊद ने खुद शाहिद अफरीदी को फोन किया। उसने धमकी दी कि अपना मुंह बंद रखो या नतीजे भुगतने को तैयार रहो।

अफरीदी का पूर्व क्रिकेट कप्तान मियादाद से फिक्सिंग के मामले को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों के बीच की जुबानी जंग पिछले दिनों पाकिस्तान में सुर्खियों में रही थी। लेकिन विवाद को बढ़ता देख डॉन ने अपने समधी का बचाव किया है। धमकी के बाद अफरीदी को डॉन का डर सता रहा है। वे अभी लाहौर में रहते हैं, लेकिन एक साल पहले तक कराची में रहते थे, जहां कथित तौर पर डॉन का भी आवास है। गौरतलब है कि मियादाद के बेटे की शादी दाऊद की बेटी से हुई है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »