23 Apr 2024, 20:17:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND VS NZ: पहला वनडे खेलने के लिए धर्मशाला पहुंची दोनों टीमें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 14 2016 10:23AM | Updated Date: Oct 14 2016 10:24AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

दुबई/धर्मशाला। टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज भारतीय टीम को यदि अपनी आईसीसी वनडे रैंकिंग में सुधार करना है तो उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच एक दिवसीय मैचों की शृंखला में कम से कम 4-1 से जीत दर्ज करनी होगी। भारत अभी वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे 16 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। 
 
भारत (110) फिलहाल न्यूजीलैंड (113) से तीन अंक पीछे है और अगर उसे तीसरे स्थान पर काबिज होना है तो आगामी शृंखला 4-1 या इससे बेहतर अंतर से जीतनी होगी। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शृंखला की शुरुआत दोनों टीमों में शीर्ष गेंदबाज के रूप में करेंगे, जबकि भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को सीरिज के लिए आराम दिया गया है।
 
दूसरे स्थान पर हैं कोहली
बल्लेबाजी रैंकिंग में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। अन्य टीमों में आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर कॅरियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में कुल 386 रन बनाने वाले वार्नर नौ स्थान के फायदे से पहली बार शीर्ष 10 में पहुंच गए हैं।
 
दोनों टीमें धर्मशाला पहुंची
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें वनडे सीरिज के लिए गुरुवार को धर्मशाला पहुंच गई। दोनों टीमें दोपहर बाद चार्टर्ड विमान से कांगड़ा हवाई अड्डे पर उतरीं और बस से होटल द पवेलियन पहुंची। न्यूजीलैंड टीम का विमान दोपहर तीन बजे उतरा, जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया 3.30 बजे पहुंची। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का स्वागत किया। न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी धर्मशाला के सुहावने मौसम का लुत्फ उठाने के लिए होटल की लॉबी में पहुंच गए। कुछ खिलाड़ियों और टीम के अन्य सदस्यों ने टी-गार्डन कंडी की सैर की।
 
वनडे कार्यक्रम
पहला वनडे: 16 अक्टूबर, धर्मशाला
दूसरा वनडे: 20 अक्टूबर, दिल्ली
तीसरा वनडे: 23 अक्टूबर, मोहाली
चौथा वनडे: 26 अक्टूबर, रांची
पांचवा वनडे: 29 अक्टूबर, विशाखापट्टनम
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »