25 Apr 2024, 23:13:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मियांदाद का खुलासा- मैच फिक्‍स करते हैं अफरीदी, कई बार पकड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2016 11:53AM | Updated Date: Oct 12 2016 11:53AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इस्लामाबाद। भारत द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पहले जहां पाकिस्तान के दो दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद और शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ आग उगलते दिखाई दिए थे। वहीं अब ये दोनों एक-दूसरे के खिलाफ भी हमला बोलते नजर आ रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने जावेद मियांदाद को पैसे का भूखा कहा है तो मियांदाद ने अफरीदी को मैच फिक्सर करार दिया है। 
 
पैसे के लिए देश तक को बेच सकते हैं अफरीदी 
मियांदाद ने अफरीदी के एक बयान पर पलटवार करते कहा है कि अफरीदी पैसे के लिए देश तक को बेच सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि अफरीदी अभी बड़ी-बड़ी बाते कर रहा है। इसने मुझे बार-बार फोन किया है लोगों से मैसेज करवाए हैं कि मुझपर अपना हाथ रख दे।
 
मैंने कई बार अफरीदी को चोरी करते पकड़ा 
मियांदाद ने कहा कि मैं अफरीदी से कहता हूं कि अपनी बेटी के सिर पर हाथ रखकर कसम खा के कहे कि इसने देश को नहीं बेचा। मैंने कई बार इसको चोरी करते पकड़ा है, इसने कई मैच थ्रो (गंवाए) किए हैं। मैंने तो इसे पकड़ा था मुल्क के साथ गद्दारी करते हुए। अगर मेरे बस में होता तो मैं इसे दोबारा पाकिस्तान के लिए खेलने नहीं देता।
 
ये नमक हरामी कर रहा है
मियांदाद, अफरीदी के पैसे वाले कमेंट से इतना बौखलाए कि उन्होंने कहा कि ये सारे चोर हैं, अब इसकी मार्केट वेल्यू खत्म हो गई इसलिए मीडिया में आकर बयान दे रहा है, ये नमक हरामी कर रहा है, इसके भाई से पूछो मैंने इसको जबरदस्ती टेस्ट क्रिकेट खिलाई थी जब इसको
कोई भी टीम में नहीं ले रहा था।
 
अफरीदी ने मियांदाद को बताया था पैसे का भूखा
इससे पहले अफरीदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस में जावेद मियांदाद को पैसे का भूखा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि मियांदाद को हमेशा पैसो का मसला रहा है, जो अभी भी है।
 
मियांदाद दे चुके हैं मोदी को भी गालियां
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों मियांदाद ने सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत के खिलाफ बयानबाजी करते हुए मोदी के लिए काफी अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हम तो तैयार बैठे हैं इन चीजों के लिए।
 
उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान का बच्चा-बच्चा चाहता है कि अगर उसे मौत मिले, शहादत मिले तो इस तरह की मिले। मैं भी इसके लिए तैयार हूं। इन्हें तो जैसे को तैसा वाले अंदाज में जवाब देना चाहिए। ये भारत तो बहुत डरी हुई कौम है। इनकी कोई आर्मी भी नहीं है
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »