24 Apr 2024, 14:55:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ऑस्ट्रेलियाई के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड- द‍.अफ्रीका ने रचा इतिहास

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 7 2016 11:10AM | Updated Date: Oct 7 2016 11:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

डरबन। मैन ऑफ द मैच बाएं हाथ के बल्लेबाज डेविड मिलर (नाबाद 118 रन) की विस्फोटक पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को चार गेंद पहले चार विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। पांच मैच की सीरीज का चौथा वनडे नौ अक्टूबर को पोर्ट एलिजाबेथ में खेला जाएगा। 
 
मिलर की तूफानी पारी 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ के शानदार शतकों की मदद से 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके बाद लग रहा था कि इस मुकाबले को जीतने में ऑस्ट्रेलिया को कोई खास परेशानी नहीं होगी लेकिन इसके बाद आए डेविड मिलर के तूफानी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम उड़ गई। डेविड मिलर ने 118 जबकि डी कॉक ने 70 रनों का अहम योगदान दिया। 
 
दूसरी सबसे बड़ी जीत
दक्षिण अफ्रीका ने वनडे इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य (372 रन) हासिल किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 2006 में 434 के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था।  
 
अमला-डी कॉक ने दिलाई तेज शुरूआत
दक्षिण अफ्रीका को हाशिम अमला और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने तेज शुरुआत दी। अमला 45 रन बनाकर आउट हुए। डी कॉक ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ 74 रन जोड़े। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने मैच में वापसी की दक्षिण अफ्रीका के 217 रन पर पांच विकेट गिरा दिए। कॉक 70, प्लेसिस 33, रिली रोसोऊ 18 और जेपी डुमिनी 20 रन बनाकर आउट हो गए।
 
मिलर ने जिताया मैच 
हालांकि मिलर ने इसके बाद जिम्मेदारी उठाते हुए टीम को जिताकर ही दम लिया। मिलर ने 79 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्के उड़ाए। एन्डाइल फेलुक्वायो ने 39 गेंदों में 42 रनों की अहम पारी खेली और सातवें विकेट के लिए उन्होंने मिलर के साथ अविजित 107 रनों की साझेदारी की। जॉन हेस्टिंग्स ने दो विकेट लिए। क्रिस ट्रेमेन, एडम जम्पा, मिशेल मार्श व ट्रैविस हेड को 1-1 विकेट मिला।
 
बेकार गए वार्नर-स्मिथ क शतक
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (117) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (108) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 371 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। वार्नर ने 107 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके व दो छक्के लगाए, जबकि स्मिथ ने 107 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का जड़ा।
 
वार्नर के नाम रिकॉर्ड 
वार्नर इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले मार्क वॉ के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 115 रनों की पारी खेली थी। इन दोनों के अलावा आरोन फिंच ने 53 रनों की पारी खेली। जॉर्ज बैली ने 28, ट्रेविस हेड ने 35 और मैथ्यू वेड ने 17 रन बनाए। इमरान ताहिर और डेल स्टेन ने 2-2 विकेट लिए। 
 
ऑस्‍ट्रेलिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड 
ऑस्‍ट्रेलिया ने इसी के साथ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वनडे में 350 के आसपास या उससे अधिक का स्कोर बनाने के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा, इसके साथ ही उसने एक नया और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। अब तक वह 4 बार 350 से अधिक के लक्ष्य को नहीं बचा पाई है और एक बार 346 के लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई। 
 
इन मैचों में उसकी बेहतरीन मानी जाने वाली गेंदबाजी यूनिट की विपक्षी बल्लेबाजों ने हर बार जमकर पिटाई की। दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को उसे इतिहास में दूसरी बार 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए हराया है, जबकि टीम इंडिया भी उसे 350 रन से अधिक के लक्ष्य पर दो बार हरा चुकी है। वनडे क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा सबसे बड़ा रन चेस करते हुए मैच जीता है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »