29 Mar 2024, 21:30:06 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जल्द संन्यास ले सकते हैं ये 5 दिग्गज, नंबर-2 ने किया बड़ा...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2020 11:48AM | Updated Date: Feb 19 2020 11:49AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। टीम इंडिया इन दिनों न्‍यूजीलैंड में मौजूद है जहां वह टी-20 और वनडे के बाद अब टेस्‍ट सीरीज खेलेगी। लेकिन इस बीच आज हम आपको इस खबर में टीम इंडिया के कुछ ऐसी खिलाड़ि‍यों बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी भी क्रिकेट से संन्‍यास ले सकते हैं। 
 
हरभजन सिंह
हरभजन सिंह ने साल 1998 में भारत के लिए डेब्यू किया था, और अब 21 साल से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि उनकी टीम इंडिया में वापसी की कोई उम्मीद नहीं नजर आ रही है। ऐसे में वो जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दे की हरभजन सिंह ने भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वन डे और 28 टी-20 मैच खेले है, जिसमे उन्होंने टेस्ट में 417 विकेट, वन डे में 269 विकेट और टी-20 में 25 विकेट ली है. हरभजन सिंह ने भारत के लिए कई बार बल्लेबाज़ी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
 
धोनी
भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एमएस धोनी के अगले साल के टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने की उम्मीदें लगभग ना के बराबर है। उन्होंने साउथ अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं लिया है। ऐसे में वो जल्द संन्यास ले सकते हैं। बता दे की 38 साल के एम एस धोनी अब तक 318 वनडे मैचों में 51.38 के औसत से 9967 रन बना चुके हैं। जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं बात की जाए टेस्ट मैच की तो 90 टेस्ट की 144 परियों में धोनी ने 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। धोनी 89 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 1444 रन बना चुके हैं। धोनी विश्व के सबसे अच्छी विकेट कीपरों में भी गिने जाते हैं।
 
सुरेश रैना
रैना ने जून 2018 में भारत के लिए आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। इसके बाद वो लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। हालांकि आईपीएल में वो अगले 2-3 साल खेल सकते हैं। अगर रैना के करियर पर नज़र डाले तो रैना ने अब तक 18 टेस्‍ट में 26.48 के औसत से 768 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। 226 वनडे मैचों में उन्‍होंने 5615 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक हैं। रैना ने भारत के लिए अब तक 78 टी20 मैच खेले हैं और 29.18 के औसत से 1605 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
 
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक को इस साल की वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया था, लेकिन इसमें उन्होंने निराश किया। उनके आगे टीम में शामिल होने की आशंका नहीं है। बता दे की दिनेश कार्तिक अब तक 94 वनडे मैचों में 1752 रन बना चुके हैं जबकि 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन और 32 टी 20 मैच में 399 रन बना चुके हैं। दिनेश कार्तिक ने वनडे और टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2004 में की थी जबकि अंतरराष्ट्रीय टी 20 में उन्हें साल 2006 में मौका मिला। 
 
मुरली विजय
मुरली विजय भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की टेस्ट सीरीज में शामिल थे। हालांकि अब युवा ओपनर्स के बीच उनकी टेस्ट टीम में वापसी लगभग नामुमकिन है। मुरली ने अपने करीब 10 साल के इंटरनेशनल करियर में 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 105 पारियों में उनके बल्ले से 38.28 की औसत से 3882 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 15 अर्धशतक भी लगाये हैं। मुरली विजय ने इसके अलावा 17 वनडे और 9 टी-20 मैच भी खेले हैं। हालाँकि, इसमें उनके बल्ले से एक ही अर्धशतक निकला। सीमित ओवरों की क्रिकेट में उन्होंने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच 2015 में खेला था
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »