20 Apr 2024, 16:18:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

चोटिल पंत दूसरे वनडे से बाहर, तीसरे में खेलना संदिग्ध

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2020 5:51PM | Updated Date: Jan 16 2020 5:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

राजकोट। भारत के युवा विकेटकीपर बल्­लेबाज ऋषभ पंत ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में हुये पहले वनडे में तेज गेंदबाज पैट कंमिस की गेंद सिर पर लगने के बाद शुक्रवार को होने वाले दूसरे वनडे से बाहर हो गये हैं और उनके तीसरे मैच में खेलने को लेकर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं किया गया है।
 
पंत मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे में बल्लेबाजी कर रहे थे कि भारतीय पारी के 44वें ओवर में उन्होंने कंमिस की बाउंसर पर शाट मारने का प्रयास किया लेकिन तेजी से उठी गेंद पंत के बल्ले का किनारा लेकर उनके हेलमेट से टकरा कर उछल गयी।
गेंद लगने के बाद उन्­हें चक्­कर आ रहे थे और वह ऑस्‍ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान विकेटकीपिंग करने नहीं उतरे। उनकी जगह लोकेश रहगुल ने विकेटकीपिंग की। पंत के हेलमेट पर लगकर हवा में उछली गेंद को एश्टन टर्नर ने लपक लिया।
 
पंत ने 33 गेंदों में 28 रन बनाये। पंत को सिर पर गेंद लगने के बाद मैदान पर तुरंत उपचार की जरूरत नहीं पड़ी थी और वह खुद से अकेले ही ड्रेसिंग रूम चले गए। लेकिन दोनों पारियों के बीच ब्रेक के दौरान उनकी समस्या का पता चला। ऑस्‍ट्रेलिया की पारी के दो ओवर बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पंत के बारे में सबसे पहले जानकारी दी। 
 
 बीसीसीआई ने बताया है कि पंत दूसरे वनडे से बाहर हो गये हैं और तीसरे मैच में उनकी उपलब्धता इस बात पर निर्भर करेगी कि वह इलाज से कितने ठीक हो पाते हैं। बीसीसीआई ने पंत के लिये किसी विकल्प की घोषणा नहीं की है जिससे साफ है कि कीपिंग की जिम्मेदारी राहुल ही संभालेंगे। पंत अब बेंगलुरू में एनसीए जाएंगे जहां तीसरा वनडे खेला जाना है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »