19 Apr 2024, 23:36:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

यूपी के खिलाफ बड़ौदा पर फालोआन का खतरा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 13 2020 7:25PM | Updated Date: Jan 13 2020 7:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कानपुर। आदित्य वाघमोदे (49) और विष्णु सोलंकी (91) के बीच दूसरे विकेट के लिये 96 रन की मजबूत भागीदारी के बावजूद मध्यक्रम के धराशायी होने से बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप ए और बी मुकाबले के तीसरे दिन  सोमवार को पहली पारी में अपने आठ विकेट पर 179 रन पर गंवा दिए जिससे बड़ौदा पर फालोआन का खतरा मंडरा रहा है। ग्रीनपार्क मैदान पर दिन का खेल खत्म होने के समय विकेटकीपर बल्लेबाज विराज भोसले नौ और भार्गव भट्ट एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। यूपी ने पहली पारी में 431 रन बनाये थे। इस लिहाज से बड़ौदा को फालोआन से बचने के लिये अभी 52 रन और बनाने है जबकि उसके दो विकेट शेष हैं।
 
खराब रोशनी और कोहरे के कारण भोजनावकाश के बाद शुरू हुये खेल में एक समय दो विकेट पर 124 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही बड़ौदा की पारी को सस्ते में समेटने में लोकल ब्वाय सौरभ कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिन्होने 36 रन पर तीन बड़े विकेट झटक कर मेहमान बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। कप्तान अंकित राजपूत और वाजिद अली ने दो-दो विकेट झटके। इससे पहले सौरभ की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले विष्णु ने अपनी उपयोगी पारी में 192 गेंद खेलकर 11 चौके लगाये जबकि सलामी बल्लेबाज आदित्य ने 111 गेंदे खेल कर सात बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। वह भी सौरभ की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिये गये। बडौदा के आज आउट होने वाले पांच बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी पहुंचने में नाकाम साबित हुये।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »