29 Mar 2024, 12:04:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

श्रीलंका सीरीज में इस खिलाड़ी ने दिया शानदार प्रदर्शन, मिलेगा....

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2020 12:40PM | Updated Date: Jan 11 2020 12:40PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। श्रीलंका और भारत के बीच हुए टी 20 सीरिज में नवदीप सैनी को रफ्तार युवा गेंदबाज के रूप में पहचान मिली है। इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के हीरो तेज गेंदबाज नवदीप सैनी रहे। नवदीप सैनी ने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट लिए। 13 गेंदें डॉट थी यानी इन पर कोई रन नहीं बना। 
 
आपको बता दें कि भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की सबसे बड़ी जीत के पीछे महत्वपूर्ण योगदान माना गया है। भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजों के बोलबाले वाले क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट टी20 में प्लेयर ऑफ द सीरीज गेंदबाज को चुना गया। 
 
आपको बता दें कि इंदौर में खेले गए टी20 मुकाबले में उनकी गेंदबाजी की तारीफ तमाम दिग्गजों ने की और वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 ओवर में महज 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं पुणे टी20 में नवदीप ने 3 विकेट चटकाए। 150 के बाद उन्होंने 106 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ऑफ-कटर भी की। 
 
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नवदीप सैनी ने अपनी तेज रफ्तार गेंद से सबको कायल कर दिया। टी20 सीरीज में नवदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने कुल 7.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 46 रन दिए। नवदीप ने पुणे ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए और सीरीज के दो मुकाबलों में उनकी इकोनॉमी 5.87 की रही। 
 
नवदीप सैनी ने कहा, मैंने अपनी शुरुआती क्रिकेट टेनिस बॉल से खेली है। मेरे पास रफ्तार पहले से ही है यह मुझे गिफ्ट में मिली है। मैं अपने खाने पीने और फिटनेस का ध्यान रखता हूं। भारत के लिए खेलना है तो फिर आपको फिट रहना जरूरी है तो मैं इसका बहुत ज्यादा ध्यान रखता हूं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »