18 Apr 2024, 06:09:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आदित्य वर्मा के पुत्र लखन ने बनाया डबल शून्य लेकिन बिहार जीता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 5 2020 7:17PM | Updated Date: Jan 5 2020 7:17PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पटना। बिहार क्रिकेट के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने वाले और अपने बेटे लखन राजा को बिहार की टीम में खेलाने के लिए संघर्ष करने वाले आदित्य वर्मा के बेटे लखन की प्रथम श्रेणी शुरुआत अच्छी नहीं रही और वह मिजोरम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मुकाबले में रविवार को दूसरी पारी में भी खाता खोले बिना आउट हो गए लेकिन बिहार ने यह मुकाबला तीसरे ही दिन यह मुकाबला छह विकेट से जीतकर छह अंक हासिल कर लिए। मिजोरम ने पहली पारी में 378 रन बनाये। बिहार ने इसके जवाब में आठ विकेट पर 226 रन से आगे खेलते हुए 262 रन बनाये।
 
मिजोरम की टीम आश्चर्यजनक रूप से दूसरी पारी में 31.4 ओवर में मात्र 68 रन पर लुढ़क गयी। कप्तान केबी पवन ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से 46 रन बनाये। मिजोरम के छह बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। मध्यम तेज गेंदबाज अभिजीत साकेत ने अपने तीसरे ही प्रथम श्रेणी मैच में 10 ओवर में मात्र 12 रन देकर सात विकेट झटके। बिहार को 185 रन का लक्ष्य मिला जो उसने चार विकेट पर 188 रन बनाकर हासिल कर लिया।
 
ओपनर इंद्रजीत कुमार ने 93 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 98 रन की मैच विजयी पारी खेली। 25 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज लखन राजा का प्रथम श्रेणी पदार्पण निराशाजनक रहा। लखन ओपनिंग करने उतरे और पहली पारी में मात्र तीन गेंद खेल कर तरुवर कोहली की गेंद पर पगबाधा हो गए। लखन दूसरी पारी में 22 गेंद खेलकर खाता नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में उन्हें बॉबी जोथनसांगा ने कोहली के हाथों कैच कराया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »