29 Mar 2024, 15:27:53 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मुंबई में बहुत खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड - जीती सिर्फ एक मैच

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 10 2019 3:21PM | Updated Date: Dec 10 2019 3:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच कल मुंबई में खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम होगा, क्‍योंकि दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली है। लेकिन बुधवार को खेले जाने वाले मैच में टीम इंडिया को काफी सावधान रहना होगा। विराट कोहली चाहेंगे कि सीरीज डिसाइडर इस मैच में जीत हासिल करें मगर यह उनके लिए आसान नहीं रहने वाला। इसकी वजह है, भारत का मुंबई के वानखेड़े में खराब टी-20 रिकॉर्ड। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने इस मैदान पर अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उन्हें हार मिली और एक में जीत।
 
वानखेड़े में भारत ने पहला टी-20 मैच साल 2012 में खेला था। ये मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। तब इंग्लिश टीम दो मैचों की टी-20 सीरीज खेलने भारत आर्इ थी। सीरीज का आखिरी मैच वानखेड़े में आयोजित किया गया। उस वक्त टीम की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी। भारत ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को छह विकेट से करारी हार मिली।
 
मुंबर्इ में भारत को दूसरी हार 2016 टी-20 वर्लडकप सेमीफाइनल में मिली। ये मुकाबला भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। भारत ने पहले खेलते हुए दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। तब कोहली ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी, हालांकि विराट अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम ने 2 गेंद शेष रहते टारगेट हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने यह मैच सात विकेट से गंवा दिया।
 
भारत को यहां इकलौती जीत 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। इस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी और इसी के साथ भारत को पहली जीत मिल गर्इ। श्रीलंका ने इस मैच में पहले खेलते हुए सात विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने पांच विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इस मैदान पर भारत की यह पहली और  इकलौती जीत थी। इन दो टीमों को मिली सबसे ज्यादा जीत वानखेड़े में सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की है। दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। इसके अलावा इंडिया और साउथ अफ्रीका ने एक-एक मैच जीता।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »