23 Apr 2024, 14:32:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राजस्थान ने दिल्ली को किया बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 27 2019 7:18PM | Updated Date: Nov 27 2019 7:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सूरत। दिल्ली निराशाजनक प्रदर्शन करते हुये राजस्थान से सुपर लीग ग्रुप ए के करो या मरो के मुकाबले में बुधवार को दो रन से हारकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गयी। राजस्थान ने 20 ओवर में सात विकेट पर 133 रन बनाये और फिर दिल्ली को उसने नौ विकेट पर 131 रन पर रोक दिया। दिल्ली की सुपर लीग में चार मैचों में यह तीसरी हार रही और वह चार अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गयी। राजस्थान की चार मैचों में यह दूसरी जीत है और उसके आठ अंक हो गये हैं। लेकिन सेमीफाइनल की उम्मीदों के लिये उसे महाराष्ट्र और हरियाणा के बीच इस ग्रुप के एक अन्य मैच के परिणाम का इंतजार करना होगा। 

दिल्ली के लिये लक्ष्य मुश्किल नहीं था लेकिन दिल्ली ने 29 रन के अंतराल में अपने पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य को मुश्किल बना दिया। भारतीय टीम से रिलीज किये गये रिषभ पंत एक बार फिर ओपनिंग में उतरे और उन्होंने 27 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाये। आईपीएल में 15 करोड़ रूपये की कीमत रखने वाले पंत 11वें ओवर की पहली गेंद पर टीम के 53 के स्कोर पर आउट हुये और दिल्ली को मझधार में छोड़ गये। कुंवर बिधूड़ी ने चार, अनुज रावत ने पांच, कप्तान ध्रुव शौरी ने पांच, नीतीश राणा ने दो और हिम्मत सिंह ने छह रन बनाये। 

ललित यादव ने 30, वरूण सूद ने नाबाद 24 और सुबोध भाटी ने 14 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की। लेकिन दिल्ली को दो रन से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान की ओर से अर्जित गुप्ता ने 12 रन पर तीन विकेट झटके जबकि अनिकेत चौधरी, खलील अहमद और राहुल चाहर को दो दो विकेट मिले। इससे पहले कप्तान दीपक चाहर की 42 गेंदों पर सात छक्कों से सजी नाबाद 55 रन की शानदार पारी के दम पर राजस्थान ने 133 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया और जीत भी हासिल की। राजेश बिश्नोई ने 36 और सलमान फारूख खान ने 23 रन बनाये। दिल्ली के लिये सुबोध भाटी और नीतीश राणा ने दो दो विकेट लिये।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »