19 Apr 2024, 15:58:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जीत के बाद विराट ने की सौरव गांगुली की तारीफ, कहा- दादा ने...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 25 2019 11:59AM | Updated Date: Nov 25 2019 12:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोलकाता। टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे ओर आखिरी टेस्‍ट मैच में बांग्‍लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्‍ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। विराट कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने लगातार चौथा टेस्‍ट पारी से जीता और वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। मैच के बाद कोहली ने तेज गेंदबाजों की काफी तारीफ की और बताया कि टीम का सकारात्‍मक रवैया एकजुट होकर खेलने में मदद कर रहा है। टीम इंडिया के कप्‍तान ने भारतीय टीम के आक्रामक रवैये का श्रेय सौरव गांगुली को दिया। उन्‍होंने कहा कि दादा की टीम ने यह सब शुरू किया था।
 
कोहली ने कहा, 'विचार यही है कि खुद को मैदान में साबित किया जाए। टेस्‍ट क्रिकेट मानसिक लड़ाई है, हम सबको यह पता है। मेरा कहना है कि पहले बल्‍लेबाज को चोटिल या नुकसान पहुंचाने की कोशिश नहीं होती थी। केवल यही था कि सामने वाले के दिमाग को पढ़ना और उसे उसी तरह से आउट करना है लेकिन अब हम सामने डटना और पलटकर जवाब देना सीख गए हैं। यह सब दादा की टीम से शुरू हुआ और हम इसे ही आगे बढ़ा रहे हैं। अभी के तेज गेंदबाज निडर है और उनका मानना है कि वे किसी भी बल्‍लेबाज का सामना कर सकते हैं। पिछले 3-4 सालों में हमने जो भी कड़ी मेहनत की थी अब उसका ही फल मिल रहा है।
 
'नेगेटिव माइंडसेट से दूर हैं तेज गेंदबाज' के जबरदस्‍त प्रदर्शन पर कोहली ने कहा, 'यदि आपको लगता है कि तेज गेंदबाज मुकाबले में नहीं हैं तो आप पहले से ही नेगेटिव माइंडसेट में चले जाते हैं। जिस तरह से यह लोग बॉलिंग कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि ये किसी भी पिच पर विकेट ले सकते हैं फिर चाहे देश हो विदेश। स्पिनर्स को भी ऐसा ही करना चाहिए।
 
अगर वे घर से बाहर खेलते हैं तो उन्‍हें ऐसा सोचना चाहिए कि वे 5 विकेट ले सकते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि पूरा मसला माइंडसेट का है। उन्‍होंने गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में कहा, 'ये लोग अच्‍छे प्रदर्शन को बेताब हैं और मुझे लगता है कि संभावनाओं को भुनाने के लिए हम सही काम कर रहे हैं। इस टीम में सभी लोग इसका आनंद ले रहे हैं। यह हमारी खास बात है।
 
विराट कोहली ने बताया कि उनकी टीम मैदान और इसके बाहर खुद को व्‍य‍क्‍त करने से परहेज नहीं करते हैं। वे किसी से भी टकराने को तैयार हैं। उन्‍होंने सौरव गांगुली के कप्‍तानी के दिनों वाले माइंडसेट की तारीफ की और कहा कि इससे टीम  इंडिया के खेलने का तरीका बदला है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »