19 Apr 2024, 22:19:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत ने अफगानिस्तान को दो विकेट से हराया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 24 2019 6:04PM | Updated Date: Nov 24 2019 6:05PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लखनऊ। कसी हुयी गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण के बाद शाश्वत रावत (53) और यशस्वी जायसवाल (38 नाबाद) की बदौलत भारत अंडर-19 ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मैच में अफगानिस्तान अंडर-19 को दो विकेट से हरा दिया।
 
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के बी ग्राउंड में अफगानिस्तान अंडर 19 ने पहले खेलते हुये निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाये जिसके जवाब में भारत अंडर 19 ने 42.3 ओवरों में आठ विकेट खोकर विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृखंला में मेजबान टीम 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर चुकी है। मैच के दौरान चयनकर्ता राहुल द्रविड़ ने स्टेडियम पर मौजूद रहकर युवा हुनर को परखा।
 
 मैन आफ द मैच शाश्वत ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 50 गेंद खेलकर पांच चौके और दो छक्के लगाये। उन्हे नूर मोहम्मद ने बोल्ड आउट किया। दूसरे छोर पर नाबाद रहे यशस्वी ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये मात्र 27 गेंदो की पारी में सात चौके जड़े और टीम को विजय द्वार दिखाया। इससे पहले सलामी बल्लेबाज प्रियम गर्ग (32) ने तेज शुरूआत के साथ जीत के इरादों को जगजाहिर किया। अफगानिस्तान की ओर से नूर मोहम्मद और आबिद मोहम्मदी ने दो दो विकेट चटकाये।
 
इससे पहले टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान अंडर 19 के बल्लेबाज मेजबान गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके। पहला विकेट 36 रन पर खोने के बाद मेहमान बल्लेबाजों के बीच तू चल मैं आया की होड़ लग गयी और उसके सात बल्लेबाज टीम के स्कोरबोर्ड पर मात्र 83 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये।
 
हालांकि बाद में रहमनउल्लाह जदरान (47) का साथ पुछल्ले बल्लेबाज अब्दुल रहमान (57 नाबाद) ने दिया और दोनों की जोड़ी ने 55 रनों की महत्वपूर्ण भागीदारी कर टीम के स्कोर को लड़ने लायक बनाया। रहमान ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 72 गेंदे खेलकर चार चौके और दो छक्के लगाये।  भारत की ओर से सीटीएल रक्षन,मानव सुथार और तिलक वर्मा ने दो दो विकेट चटकाये जबकि आकाश सिंह और दिव्यांश जोशी ने एक एक विकेट बांट लिया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »