29 Mar 2024, 19:25:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

केकेआर का लिन को रिलीज करने का फैसला गलत : युवराज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2019 1:25AM | Updated Date: Nov 20 2019 1:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अबुधाबी। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने आईपीएल की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन को रिलीज करने के फैसले को गलत बताया है। लिन ने अबुधाबी टी-10 लीग में मराठा अरेबियंस की ओर से खेलते हुए 30 गेंदों पर 91 रन बनाए और इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स के 32 गेंदों में 87 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। युवराज और लिन एक ही टीम में हैं। 

युवराज ने कहा, ‘‘लिन ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की और कुछ अचंभित शॉट खेले। इन्हें मैंने आईपीएल में खेलते देखा है। उन्होंने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलाई है। मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि केकेआर ने लिन को रिटेन क्यूं नहीं किया। मेरे ख्याल से यह खराब फैसला है और शाहरुख खान को इस बारे में खबर देनी चाहिए।’’ युवराज ने साथ ही कहा कि उन्हें खुशी है कि वह भारत के बाहर भी लीग टूर्नामेंट में खेल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में किसी भी टीम के लिए कोंिचग करने के बार में फिलहाल फैसला नहीं लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘अगले दो तीन वर्षों में कई लीग आएंगी और मैं उनमें खेलना पसंद करुंगा। यह मेरे लिए अच्छा है कि मैं पूरे साल खेलने से अच्छा लगातार तीन या चार महीने खेलूं। मैं अगले कुछ वर्षों तक इसका आनंद लूंगा और उम्मीद करता हूं कि इसके बाद किसी टीम के लिए कोचिंग करुं।’’ 37 वर्षीय युवराज ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उल्लेखनीय है कि केकेआई ने अगले वर्ष आईपीएल के लिए दिसंबर में कोलकाता में होने वाली नीलमी से पहले लिन को रिलीज कर दिया था। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »