18 Apr 2024, 08:26:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

'रन मशीन' विराट कोहली की ये 5 पारियां कर देंगी हैरान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 5 2019 11:19AM | Updated Date: Nov 5 2019 11:20AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी गिनती विश्व के सबसे सफल बल्लेबाजों में होती है। 'रन मशीन' के नाम से मशहूर विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट में अमिट छाप छोड़ी है और दिन प्रति दिन वह इस ओर और अग्रसर हो रहे हैं। जन्‍मदिन के इस खास मौके पर आज हम आपको विराट कोहली की कुछ यादगार पारियों के बारे में बता रहे है। 
 
1- होबार्ट में श्रीलंका के खिलाफ 86 गेंदों पर 133 रन
ऑस्ट्रेलिया में हो रही कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई सीरीज में होबार्ट के बेलेरिव ओवल में श्रीलंका के खिलाफ मैच था। भारत को फाइनल का सफर तय करने के लिए 40 ओवरों में 321 रन बना ही लेने थे। उस मैच में टीम का टॉप ऑर्डर ढहने के बाद नंबर चार की पोजीशन पर क्रीज पर आए विराट कोहली ने मात्र 86 गेंदों पर ताबड़तोड़ 133 रन ठोंक डाले। कोहली की इस पारी के दम पर भारत ने 13 ओवर शेष रहते ही मैच को सात विकेट से जीत लिया।
 
2- मीरपुर में पाक के खिलाफ 185
2012 के एशिया कप के अहम मुकाबले में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में 148 गेंदों पर 185 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को जीत दिला दी। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 330 रन बना डाले थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनर गौतम गंभीर बिना खाता खोले निपट गए। गंभीर के आउट होने के बाद नंबर तीन पर आए कोहली ने पहले सचिन और फिर रोहित शर्मा के साथ बड़ी साझेदारियां कर भारत को जीत दिलाते हुए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।
 
3- एडिलेड टेस्ट की दोनों पारियों में शतक
इंग्लैंड के औसत दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने जबरदस्त वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज की शुरुआत ही एडिलेड में शतक जड़कर की। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 517 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 444 रन बनाए जिसमें कोहली के 115 रन भी शामिल थे। दूसरी पारी में टीम इंडिया के लिए कोहली ने 141 रनों की बड़ी पारी खेली लेकिन वो मैच बचा नहीं सके और ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच जीत लिया। भारत ने मैच तो गंवा दिया लेकिन इस मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे कोहली ने दोनों पारियों में शतक जड़ा।
 
4- जयपुर में ऑसीज के खिलाफ 52 गेंदों पर शतक
सात मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए 359 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने उतरे भारत ने अच्छा चेज करते हुए पहले विकेट के लिए 172 रन जोड़ लिए। 172 के कुल योग पर शिखर धवन 86 गेंदों पर 95 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर के आउट होने के बाद जब विराट तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए तो उस वक्त टीम इंडिया को 143 गेंदों पर 184 रनों की जरूरत थी। कोहली ने आते ही अटैक करना शुरू किया और महज 52 गेंदों पर शतक ठोंक डाला। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी 123 गेंदों में 141 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच को 9 विकेट से जीता।
 
5- वेलिंगटन टेस्ट की चौथी पारी में मैच बचाने वाला नाबाद शतक
न्यूजीलैंड के दौरे पर गई टीम इंडिया पहला टेस्ट हार चुकी थी। वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदन पर हो रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी बॉलिंग करते हुए कीवीज को 192 रनों पर समेट दिया। जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने 438 रना बनाए। हालांकि दूसरी पारी में कीवी कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 302 रनों की बड़ी पारी खेलते हुए अपनी टीम को 680 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। जवाब में भारतीय ओपनर्स सिंगल डिजिट में ही पैवेलियन लौट गए। ओपनरों के बाद चेतेश्वर पुजारा भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और मात्र 17 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद कोहली ने 105 रनों की नाबाद पारी खेलकर मैच ड्रॉ कराया।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »